‘धन तेरस को लाड़ली बहनों के खाते में होगी धन वर्षा’ BJP के चुनावी प्लान को लेकर कार्तिकेय चौहान ने दिया बड़ा इशारा

MP Election 2023:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा की कमान उनके बेटे कार्तिकेय चौहान पत्नी साधना सिंह चौहान ने संभाल रखी है, लगातार साधना सिंह और कार्तिकेय चौहान प्रचार प्रसार कर रहे हैं और जनता के बीच पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी बुधनी विधानसभा के सिंहपुर में कार्तिकेय चौहान […]

mp election 2023 mp politics mp news mp election update kartike chouhan shivraj singh chouhan
mp election 2023 mp politics mp news mp election update kartike chouhan shivraj singh chouhan

नवेद जाफरी

05 Nov 2023 (अपडेटेड: 05 Nov 2023, 06:21 AM)

follow google news

MP Election 2023:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा की कमान उनके बेटे कार्तिकेय चौहान पत्नी साधना सिंह चौहान ने संभाल रखी है, लगातार साधना सिंह और कार्तिकेय चौहान प्रचार प्रसार कर रहे हैं और जनता के बीच पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी बुधनी विधानसभा के सिंहपुर में कार्तिकेय चौहान ने प्रचार प्रसार किया इसके साथ ही जनता को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल पर जमकर निशाना साधा, कार्तिकेय ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव के समय 15 दिन के लिए आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. इस बार तो ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है, लिस्ट आई तो मुझे मुझे खुद गूगल पर ढूंढना पड़ा ये कौन है.

Read more!

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान बुधनी विधानसभा के ग्राम सिंहपुर पहुंचे. जहां कार्तिकेय चौहान ने अपने पिता के लिए प्रचार प्रसार किया लोगों से जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे क्षेत्र के नेता और मुखिया की बड़ी परीक्षा है. जो हमारे लिए हमेशा खड़ा रहता है. उसके लिए हमें खड़े रहना यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है.

धनतेरस पर होगी धनवर्षा- कार्तकेय

कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस पर  कहा कि बीजेपी एक बरगद का पेड़ है. कांग्रेस हमारी डालियां तोड़ने का प्रयास करती है, लेकिन एक फल भी तोड़ नहीं सकती है. शिवराज सिंह चौहान वो बीज हैं जिसे 40 साल पहले आपने बोया था.  आने वाले समय में हम जीतेंगे तो यह पेड़ आप ही को फल देगा. कार्तिकेय ने कहा कि मेरी बहनों 10 तारिक को धन तेरस है. उस दिन भी मंगल होगा धन की वर्षा होगी.

3 दिसंबर को मनाएंगे दिवाली

कार्तिकेय चौहान ने कहा कि “12 तारिक को दिवाली है. मगर 17 और 3 दिसंबर को मनाएंगे ..बुधनी विधानसभा की मत पेटियां खुलेगी और वो परिणाम निलकेंगे” सबकी आंखें फटी रह जाएगी, तीन चुनाव देखें लेकिन ऐसा माहौल पार्टी के लिए पहली बार देखा, कार्तिकेय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “घमंड और अहंकार से घरों में मुख्यमंत्री निवास में बैठकर सरकार नही चलाई है. मुख्यमंत्री बनकर मुख्यमंत्री निवास को क्षेत्र की जनता का घर बना दिया…बुधनी से कोई भी जाए सीधे एंट्री होती है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस-BJP का गजब कारनामा, निर्दलीय प्रत्याशी को दोनों ही पार्टियों ने कर दिया निष्कासित

    follow google news