मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. रविवार और सोमवार की दरमियानी रात पदम नगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगरिस के पास एक महिला की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि मृतका सविता का पति महेंद्र ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल से प्रेरणा लेकर एक लाख रुपये की सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करवाई.
ADVERTISEMENT
हत्या की साजिश का खुलासा
खंडवा पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दो टीमें गठित कीं.
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से जांच शुरू की गई. पूछताछ में संदिग्ध हेमंत उर्फ कान्हा ने खुलासा किया कि मृतका के पति महेंद्र ने एक लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की योजना बनाई थी. इस साजिश में ग्राम जामली कला के आर्यन और राजेंद्र भी शामिल थे.
क्राइम पेट्रोल से प्रेरित होकर रची साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि महेंद्र ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर हत्या की साजिश रची. उसने हत्यारों को 10 हजार रुपये एडवांस दिए थे. सविता महेंद्र की दूसरी पत्नी थी और दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. सविता का स्वभाव तेज था और वह महेंद्र के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने से भी नहीं हिचकती थी.
इसके अलावा, महेंद्र का किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम संबंध भी था, जिसे लेकर सविता आपत्ति जताती थी. सविता पर अपनी सास के साथ भी गाली-गलौच करने का आरोप था. इन विवादों से तंग आकर महेंद्र ने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया.
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और सुपारी की 10 हजार रुपये की राशि को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही महेंद्र ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना मोबाइल हेमंत को देकर उसमें दूसरी सिम डलवाई थी, जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया. मुख्य आरोपी महेंद्र, हेमंत उर्फ कान्हा और आर्यन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चौथा आरोपी राजेंद्र अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
एसपी ने की इनाम की घोषणा
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना की और उन्हें नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में हर पहलू की गहन जांच कर रही है ताकि सभी दोषियों को सजा मिले.
ADVERTISEMENT