Khandwa News: पत्नी से बदला लेने पति ने रची ऐसा साजिश, जिसने पुलिस को भी कर दिया हैरान, जानें

Khandwa News: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक पति ने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए अजब ही साजिश रच डाली. पति और पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और पत्नी ने पति के खिलाफ पहले से ही दहेज एक्ट और घरेलु प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया था लेकिन समझौते […]

khandwa news mp news khandwa crime news mp crime news scheming husband
khandwa news mp news khandwa crime news mp crime news scheming husband

जय नागड़ा

29 Aug 2023 (अपडेटेड: 29 Aug 2023, 10:25 AM)

follow google news

Khandwa News: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक पति ने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए अजब ही साजिश रच डाली. पति और पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और पत्नी ने पति के खिलाफ पहले से ही दहेज एक्ट और घरेलु प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया था लेकिन समझौते के बाद दोनों साथ रहने लगे थे और इसी बीच पति ने पत्नी से बदला लेने एक साजिश रच डाली.

Read more!

खण्डवा जिले के एक छोटे से गांव में पति -पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह मामला है. आपसी अनबन में पति ने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए अपने बेडरूम में सीसीटीवी कैमरा छुपाकर लगा दिया और इससे पत्नी के नितांत निजी अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड कर लिए और फिर इन्हे वायरल भी कर दिया. पति पर पहले जहाँ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज था तो अब उस पर आइटी एक्ट में भी प्रकरण दर्ज़ कर लिया गया है.

मामला खण्डवा जिले के मांधाता थाना क्षेत्र के ग्राम इनपुन का है. यहाँ एक विवाहिता ने अपने पति के विरुद्ध उसकी निजता के हनन की शिकायत पुलिस में दर्ज़ कराई है. 9 अगस्त को उसके निजी वीडियो पति ने वायरल कर दिए थे. पति ने उसके वीडियो उसके पिता और भाई सहित परिवार के अन्य लोगों के मोबाइल पर वीडियो भेज दिए. पीड़िता को जब खबर लगी तो उसने आपत्ति जताई और पुलिस से शिकायत की. आरोपी पति के खिलाफ आईटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस ने कहा कि पति पर होगी सख्त कार्रवाई

खंडवा एसपी सत्येंद्र शुक्ला का कहना है कि पति -पत्नी के बीच विवाद की स्थिति बनी तो पति ने पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो उसके मायके वालों को भेज दिए. इस पर पत्नी की तरफ से शिकायत आई जिस पर हमने सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज़ कर लिया है. यह निश्चित रूप से उनकी निजता का हनन भी है और आईटी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। सामाजिक तौर पर भी यह कृत्य स्वीकार्य नहीं है. पुलिस इस मामले में आरोपी पति पर सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें हॉस्टल की छात्राओं ने खोल दी वार्डन की पोल, बोलीं- उसका पति करता है ‘बैड टच’

    follow google news