मध्यप्रदेश के गुना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक स्नैक कैचर कोबरा सांप को गले में डालकर बाइक चला रहा था, इस दौरान सांप ने काट लिया. जिसके बाद युवक की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
गुना के रहने वाले दीपक महावर एक सर्प मित्र थे. उन्होंने हजारों जहरीले सांपों को पकड़कर उनका रेस्क्यू किया था. दीपक जेपी कॉलेज में अस्थाई कर्मचारी के तौर पर काम करते थे. हाल ही में उन्होंने एक कोबरा सांप पकड़ा था और उसे कांच के बर्तन में रखा था. दीपक इस सांप को श्रावण मास की शोभायात्रा में प्रदर्शनी के लिए रखना चाहते थे.
घटना कैसे हुई?
मंगलवार को दीपक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने कोबरा को गले में माला की तरह लटका लिया. स्कूल छोड़ने के बाद अचानक कोबरा ने दीपक को डस लिया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें एंटीवेनम दिया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने में देरी होने की वजह से एंटीवेनम का असर नहीं हुआ और दीपक की मौत हो गई.
वायरल हुआ आखिरी वीडियो
जब दीपक सांप को गले में डालकर बाइक चला रहे थे, तब एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया. यह वीडियो दीपक की जिंदगी का आखिरी वीडियो बन गया. अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दीपक की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. उनकी मौत के बाद उनके दो बच्चे, रौनक (12) और चिराग (14), बेसहारा हो गए हैं. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.
देखें वीडियो
ADVERTISEMENT