ग्वालियर-चंबल में योगी आदित्यनाथ के दौरे कराकर BJP को क्या मिल पाएगा फायदा, जानें

चुनावी शोरगुल खत्म होने के 1 दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंबल के भिंड जिले में पहुंचे और यहां उन्होंने चंबल की धरा की जमकर तारीफ की.

Gwalior-Chambal Region, Yogi Adityanath, MP Election 2023, Bhind News, Gwalior News, MP BJP
Gwalior-Chambal Region, Yogi Adityanath, MP Election 2023, Bhind News, Gwalior News, MP BJP

हेमंत शर्मा

• 02:30 AM • 15 Nov 2023

follow google news

MP Election 2023: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. बीते दिन वे ग्वालियर-चंबल के दौरे पर थे. बीजेपी ने विशेष डिमांड करके योगी आदित्यनाथ की भिंड और ग्वालियर में उनकी सभाएं कराई हैं. योगी आदित्यनाथ ने भी चंबल इलाके की बहादुरी के किस्से सुनाकर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की. देहात क्षेत्रों में उनको सुनने व देखने के लिए लोगों में जहां उत्साह दिखा तो वहीं शहरी क्षेत्र में उनकी सभा को लेकर ऐसा हाल हुआ कि खाली पड़ी कुर्सियों को उठवाने की नौबत आ गई.

Read more!

चुनावी शोरगुल खत्म होने के 1 दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंबल के भिंड जिले में पहुंचे और यहां उन्होंने चंबल की धरा की जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं सीएम योगी ने चंबल के विकास की तुलना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले तक से कर दी. अपने संबोधन में सीएम योगी ने चंबल की धरा की तारीफ करते हुए कहा कि चंबल का पानी कभी धोखा नहीं देता है, अपनों के लिए गोली खा लेगा पर धोखा नहीं देगा.

योगी आदित्यनाथ ने चंबल की वीर भूमि की तारीफ करते हुए कहा कि देश के लिए शहादत की एक नेक गाथा इस धरा ने दी है, यह भी अभिनंदनीय है. सीएम योगी ने कहा कि चंबल के लोग जिस मोर्चे पर डट जाते हैं वहां सफलता का झंडा गाड़ने का काम करते हैं. उन्होंने चंबल के भिंड जिले की प्रगति की तुलना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से भी की. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने क्षेत्र को बीहड़ छोड़ दिया था लेकिन यहां देखो अब कितनी तरक्की हुई है, इस क्षेत्र में आगरा जैसी प्रगति देखने को मिल रही है.

सीएम योगी ने उठाया महाकाल लोक और राम मंदिर का मुद्दा

सीएम योगी ने राम जन्म भूमि से लेकर केदार धाम की केदारपुरी और महाकाल में महाकाल लोक की स्थापना की बात करते हुए काशी विश्वनाथ और केदारपुरी को लेकर भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की. इतना ही नहीं, सीएम योगी ने यह भी कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद रामलला स्वयं के मंदिर में विराजमान होने वाले हैं.

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल के समय लोगों की निशुल्क टेस्टिंग की गई, निशुल्क उपचार किया गया और निशुल्क वैक्सीन भी लगाई गई. कुल मिलाकर सीएम योगी ने एक तरफ जहां कांग्रेस को घेरने का काम किया, वहीं चंबल की तारीफ करने के साथ ही धर्म को चुनावी संबोधन में जोड़ते हुए बीजेपी के लिए वोट भी मांगे.

ग्वालियर में सभा के लिए जुटानी पड़ी भीड़

ग्वालियर के फूलबाग मैदान में योगी आदित्यनाथ की सभा के लिए बीजेपी नेताओं की मुसीबत तब बढ़ गई, जब मैदान तय समय तक नहीं भर सका और खाली कुर्सियां अधिक संख्या में दिखने लगीं. यह जानकारी जैसे ही योगी आदित्यनाथ को मिली तो उन्होंने ग्वालियर एयरपोर्ट पर आने से पहले ही बीजेपी के स्थानीय नेताओं को संदेश भिजवाया कि यदि ग्राउंड आधा से ज्यादा खाली होगा तो सभा निरस्त करना पड़ेगी. इसके बाद आनन-फानन में खाली कुर्सियों को हटाकर सभा स्थल को छोटा करने की कोशिश की गई और स्थानीय स्तर पर भीड़ को जुटाकर योगी आदित्यनाथ की सभा कराई गई.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ताेमर के बेटे का VIDEO वायरल करने वाला शख्स आया सामने, कर दिया बड़ा खुलासा

    follow google newsfollow whatsapp