BJP Manifesto: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (MP Election) की वोटिंग में महज कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) समेत तमाम दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने पहले वचन पत्र जारी कर वोटरों को अपने पाले में लाने की कोशिश की, तो वहीं भाजपा भी पीछे नहीं है. दिवाली से ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने लाड़ली बहनों के लिए फिर बड़ा ऐलान कर दिया है. इसके जरिए बीजेपी सीधे 125 करोड़ महिला वोटर्स पर फोकस कर रही है.
ADVERTISEMENT
लाड़ली बहना योजना को सीएम शिवराज का मास्टर स्ट्रोक कहा जाता है. बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने के बाद एक बार फिर ये योजना सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के जरिए ऐलान किया है कि ‘लाड़ली बहना योजना’ की लाभार्थियों को पक्का मकान दिया जाएगा. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी या स्वरोजगार देने का वादा किया गया है.
ये भी पढ़ें: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, हर परिवार को रोजगार, किसान को वाजिब दाम सहित ये वादे किए
125 करोड़ वोटर्स पर बीजेपी का फोकस
मध्य प्रदेश में लगभग 125 करोड़ महिलाएं लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी हैं, ऐसे में बीजेपी इन महिलाओं पर सीधा फोकस कर रही है. इस योजना के जरिए हर महीने महिलाओं के खाते में 1250 रुपये डाले जाते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान इसे महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए उठाया गया कदम बताते हैं. शुरुआत में लाड़ली बहना योजना की राशि 1000 थी, जिसे बढ़ाकर 1250 किया गया. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने योजना की राशि को 3000 तक बढ़ाने का दावा किया है. इसके साथ ही लाड़ली बहना की पात्र महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाता है. अब इसके साथ ही पक्का मकान देने का वादा किया जा रहा है. और प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी या स्वरोजगार के अवसर का भी वादा भी किया गया है.
लाड़ली बहना योजना क्यों?
लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश में बीजेपी की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में गिनी जाती है. माना जा रहा है कि बीजेपी को लाड़ली बहना योजना लॉन्च करने से चुनावों में खास फायदा मिला है. शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना के जरिए महिला वोटरों को अपने पाले में करने की कोशिश की और एंटी इंकमबेंसी का असर खत्म करने की भी कोशिश की गई. लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर ही कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना लॉन्च करने का वादा किया है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी का संकल्प पत्र
ADVERTISEMENT