MP की महिलाओं के लिए आज खास दिन, CM शिवराज 1 करोड़ 31 लाख लाडली बहनों को देंगे बड़ा तोहफा

Ladli Behna Yojana 4th Installment: मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए आज बहुत ही खास दिन है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज (रविवार 10 सितंबर) ग्वालियर (Gwalior) से से प्रदेश भर की तकरीबन एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों के खातों में राशि डालेगें. बता दें कि सीएम शिवराज ग्वालियर में आज […]

Today is a special day for the women of MP, CM Shivraj will give a big gift to 1 crore 31 lakh dear sisters.
Today is a special day for the women of MP, CM Shivraj will give a big gift to 1 crore 31 lakh dear sisters.

एमपी तक

10 Sep 2023 (अपडेटेड: 10 Sep 2023, 08:03 AM)

follow google news

Ladli Behna Yojana 4th Installment: मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए आज बहुत ही खास दिन है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज (रविवार 10 सितंबर) ग्वालियर (Gwalior) से से प्रदेश भर की तकरीबन एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों के खातों में राशि डालेगें. बता दें कि सीएम शिवराज ग्वालियर में आज लाडली बहना सम्मेलन (Ladli Bahna Sammelan) और रोड शो है. वहीं ​सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) भी शामिल रहेंगे.

Read more!

सीएम शिवराज ने कार्यक्रम से पहले X पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा “मेरी बहनों, मैं जब भी तुम्हारे साथ होता हूं, तो वो पल अपने आप खास हो जाता है” “आज फिर आपसे मिलने का दिन है, क्योंकि आज 10 तारीख है” “दोपहर 2 बजे मैं आप सबसे मिलूंगा और खाते में पैसे भी डालूंगा” आप सब तैयार रहना, आपकी तरह मैं भी बहुत उत्साहित हूं. सीएम शिवराज ने लिखा “मेरी लाड़ली बहनों, यह मेरा संकल्प है कि अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना ही मेरा लक्ष्य है. इसी ध्‍येय के साथ मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई है. आज ग्वालियर से अपनी 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में ₹1269 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करूंगा.”

 

सिंगल क्लिक से डाली जाएगी राशि

आज यानि कि 10 सितंबर 2023 को लाडली बहना योजना की चौथी किस्त प्रदेश भर की सभी पात्र लाडली बहनों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला ग्वालियर में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है. जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर की सभी लाडली बहनों के बैंक अकाउंट में चौथी किस्त का हस्तांतरण करेंगे. इस महीने लाड़ली बहनों के खातों में 1000रूपये की राशि डाली जाएगी. वहीं अगले महीनें से प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खातों में 1250रूपये की राशि डाली जाएगी.

लाड़ली बहनों को रसोई गैस 450 रुपये में

चुनावी साल में सीएम शिवराज प्रदेश भर की महिला वोटर्स को अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यही कारण है कि सीएम शिवराज ने कल खरगोन में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि सभी गरीब बहनों को अब 450 रूपये में सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आवास देने की प्रक्रिया तीन दिनों में प्रारम्भ की जाएगी. प्रदेश की यह पहली योजना होगी जो सर्वे के साथ प्रारम्भ होगी. इस योजना के माध्यम से पीएम आवास और आवास प्लस में पक्के आवास से छूटे व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: अब बागली को जिला बनाने की मांग, 2 KM लंबी रैली निकालकर दी चेतावनी- जिला नहीं बनाया तो…

    follow google news