भू-अधिकार योजना: सिंगरौली में 25 हजार गरीबों को मिले प्लॉट, रक्षामंत्री ने की CM शिवराज की तारीफ

Singrauli News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सिंगरौली जिले के गडे़हरा गांव 25 हजार से अधिक हितग्राहियों को आवास के लिए प्लॉट आवंटित किया. साथ ही रीवा संभाग के रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली जिले के 6 लाख 78 हजार 408 किसानों के खाते में 135 करोड़ 68 […]

Land rights scheme poor people got plots in Singrauli Rajnath Singh CM Shivraj
Land rights scheme poor people got plots in Singrauli Rajnath Singh CM Shivraj

हरिओम सिंह

22 Jan 2023 (अपडेटेड: 22 Jan 2023, 11:46 AM)

follow google news

Singrauli News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सिंगरौली जिले के गडे़हरा गांव 25 हजार से अधिक हितग्राहियों को आवास के लिए प्लॉट आवंटित किया. साथ ही रीवा संभाग के रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली जिले के 6 लाख 78 हजार 408 किसानों के खाते में 135 करोड़ 68 लाख रुपये मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि को सिंगल क्लिक से किसानों के खाते में अंतरित किया. सिंगरौली जिले में ₹60 करोड़ 30 लाख रुपए लागत के मेडिकल कॉलेज माइनिंग कॉलेज ओवर ब्रिज सीएम राइज स्कूल जैसे निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

Read more!

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सभी की समस्याओं का निराकरण करने के लिए भरपूर ईमानदारी से कोशिश करना उनकी प्रकृति है, उनका स्वभाव है. इसलिए वे लगातार इतने लंबे समय तक वह बराबर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहे. बीच में थोड़ा सा गड़बड़ कर दिया था लेकिन मैं समझता हूं आगे उसकी भरपाई निश्चित रूप से मध्यप्रदेश की जनता करेगी, यह मुझे पूरा विश्वास है.

25 हजार लोगों को मुफ्त में जमीन आवंटित की
ऐसे 25 हजार से अधिक लोगों को आपने मुफ्त में जमीन आवंटित की है, आपने बहुत पुण्य काम किया है. आज जब मैं जमीन का आवंटन सर्टिफिकेट वितरित कर रहा था तो उनके चेहरे की मुस्कान, उनके परिवार के सदस्यों की मुस्कान देखने लायक थी. कोई भी संवेदनशील व्यक्ति होगा तो उसे देखकर भावुक उठेगा. आज शिवराज जी ने किसानों के खातों में 4,000 रुपये डाले हैं. पीएम मोदीजी ने जब 6,000 रुपए देने की बात की, तब शिवराज जी ने उसमें 4,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता देने का निर्णय लिया. उनसे ज्यादा संवेदनशील कोई नहीं है.

248 करोड़ की लागत से सिंगरौली में बनेगा मेडिकल कॉलेज
सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे 2008 याद या रहा है. उस समय सिंगरौली वालों ने कहा था कि कांग्रेस ने सिंगरौली के साथ बहुत अन्याय किया है. हमने तय किया कि सिंगरौली जिला बनेगा और उसके बाद यहां विकास यात्रा शुरू हुई. आज जो कुछ सिंगरौली में दिखाई दे रहा है, वह भाजपा सरकार की देन है. हम 248 करोड़ रुपये का मेडिकल कॉलेज सिंगरौली को दे रहे हैं. इसके होने से आपको अब इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

    follow google news