दिग्विजय सिंह को उनके भाई लक्ष्मण सिंह ने जो कहा… वह सुन सभा में हर कोई रह गया सन्न

Madhya Pradesh Congress News: मध्य प्रदेश कांग्रेस में आपसी कलह खुलकर सामने आने लगी है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण ने एक बार फिर से पार्टी पर हमला बोल दिया है. इस बार उन्होंने भाई दिग्विजय सिंह और कांग्रेस आलाकमान पर हमला बाेला है, इसके बाद ये भी कहा कि मेरा ये वीडियो राहुल गांधी को दिखा दीजिएगा. 

Digvijay Singh, Laxman Singh, Guna News, Trending News, Viral Video, Badadhar Digvijay Singh, Rahul Gandhi, Digvijay Singh,
Digvijay Singh, Laxman Singh, Guna News, Trending News, Viral Video, Badadhar Digvijay Singh, Rahul Gandhi, Digvijay Singh,

विकास दीक्षित

27 Jan 2024 (अपडेटेड: 27 Jan 2024, 12:57 PM)

follow google news

Madhya Pradesh Congress News: मध्य प्रदेश कांग्रेस में आपसी कलह खुलकर सामने आने लगी है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण ने एक बार फिर से पार्टी पर हमला बोल दिया है. इस बार उन्होंने भाई दिग्विजय सिंह और कांग्रेस आलाकमान पर हमला बाेला है, इसके बाद ये भी कहा कि मेरा ये वीडियो राहुल गांधी को दिखा दीजिएगा.

Read more!

लक्ष्मण सिंह ने अपने बड़े भाई और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दिग्विजय सिंह को आखिर ‘मिस्टर बंटाधार’ क्यों कहा जाता है? इसके बाद लक्ष्मण सिंह ने खुद ही जवाब दिया. बोले- ‘दिग्विजय सिंह दलालों को छोड़ने तैयार नहीं है, इसलिए कहलाये जाते हैं मिस्टर बंटाधार. मेरा वीडियो राहुल गांधी तक जरूर पहुंचाएं, ईवीएम को दोष देने से कुछ नहीं होगा, कांग्रेस ही लाई थी ईवीएम.

कांग्रेस आलाकमान पर बोला हमला

दरअसल, चाचौड़ा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद लक्ष्मण सिंह लगातार हमलावर हैं. लक्ष्मण सिंह का मानना है कि चुनाव में हुए भितरघात के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जनता चाहती थी वे चुनाव जीतें, लेकिन दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधियों ने भितरघात की. लक्ष्मण सिंह ने बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति के सामने खड़े होकर बयान देते हुए कहा, “चाचौड़ा में काफी संघर्ष के बाद कांग्रेस पार्टी को खड़ा किया था. सन 1885 से पहले कांग्रेस का गठन हुआ था उस वक्त केवल 72 लोग थे जिन्होंने संघर्ष किया और देश को आजादी दिलाई.”

उन्होंने आगे कहा- लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में भीतरघात के कारण पार्टी को नुकसान हुआ. भितरघात करने वाले कितने बड़े गद्दार होते हैं. इसे बाकायदा इतिहास में दर्ज किया जाएगा.”

सुनिए लक्ष्मण सिंह क्या बोला?

दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर कह डाला सब

लक्ष्मण सिंह ने बड़े भाई दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कहा, ” उन्हें चापलूस पसंद हैं. ऐसे लोग परिवारों में दरार डाल रहे हैं. हमने जब विधानसभा चुनाव के नतीजों का आंकलन किया तो पता चला कि पार्टी सबसे ज्यादा उन क्षेत्रों में चुनाव हारी, जहां राज्यसभा सांसद निधि दी गई थी. केवल राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि बनने की होड़ मची हुई है.” लक्ष्मण सिंह ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा, “EVM मशीन को दोष देने से कुछ हांसिल नहीं होगा. क्या EVM ने कहा था सांसद प्रतिनिधि बनाओ. EVM मशीन को लाने वाली तो कांग्रेस ही थी.”

पढ़ें ये बड़ी खबर: Breaking: भाजपा ने महेंद्र सिंह को बनाया MP का लोकसभा चुनाव प्रभारी, इस नेता को दी बड़ी जिम्मेदारी

मेरा वीडियो राहुल गांधी को जरूर दिखाएं: लक्ष्मण

लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आखिरकार भाजपा दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार क्यों बोलती है? लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मुझे बुरा लगता है कि बीजेपी ने दिग्विजय सिंह को पिछले 20 साल से मिस्टर बंटाधार का नाम दे रखा है. चुनाव में इस शब्द का प्रयोग भाजपा करती है और जीत जाती है. दरअसल दिग्विजय सिंह दलालों चापलूसों से घिरे हुए हैं जिन्हें वे छोड़ना नहीं चाहते, इसलिए ये हालात हैं.”

भितरघातियों पर क्या कार्रवाई हुई?: लक्ष्मण

लक्ष्मण सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा, “उनका ये वीडियो वायरल किया जाए. राहुल गांधी तक पहुंचाया जाए. जल्द ही राहुल गांधी मप्र में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने वाले हैं. उनसे पूछा जाए कि कांग्रेस के अंदर भीतरघात करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि ऐसा न हो की यहां मध्यप्रदेश में भी 72 लोग इकट्ठा होकर कांग्रेस की दूसरी सरकार बना दें. यदि कोई भी व्यक्ति आगे निकल सामने खड़ा हो गया तो सारी राजनीति धरी की धरी रह जायेगी.”

    follow google newsfollow whatsapp