CM शिवराज के मंच पर सिंधिया समर्थक इस बड़े नेता को नहीं मिली कुर्सी, फिर हुआ हंगामा

MP Politics: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना सम्मेलन में भाग लेने ग्वालियर पहुंचे, जहां पर उन्हें उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री व विधायक इमरती देवी को मंच पर कुर्सी नहीं मिली. इमरती देवी मंच पर चढ़ गईं और सीधे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया […]

Scindia supporter leader cm shivraj Ladli Brahna sammelan Imrati Devi Jyotiraditya Scindia mp election 2023
Scindia supporter leader cm shivraj Ladli Brahna sammelan Imrati Devi Jyotiraditya Scindia mp election 2023

सर्वेश पुरोहित

10 Sep 2023 (अपडेटेड: 10 Sep 2023, 01:54 PM)

follow google news

MP Politics: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना सम्मेलन में भाग लेने ग्वालियर पहुंचे, जहां पर उन्हें उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री व विधायक इमरती देवी को मंच पर कुर्सी नहीं मिली. इमरती देवी मंच पर चढ़ गईं और सीधे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंच गईं, उनकी कुर्सी नहीं दिखी तो इमरती देवी नाराज हो गईं और जानें लगीं. तब सिंधिया कुर्सी से उठे, और फिर एक कुर्सी की तरफ इशारा करते हुए उन्हें बैठने को कहा. जबकि उस कुर्सी पर पहले से ही एक दूसरे नेता बैठे हुए थे.

Read more!

कुर्सी विवाद में एक नाम और सामने आया है, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेद प्रकाश शर्मा का, उन्हें भी मंच पर कुर्सी नहीं मिली, जिसकी वजह से वह नाराज दिखाई दिए. उन्हें ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मनाने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माने और वह सभा से चले गए.

कुर्सी विवाद के बाद एमपी तक से बातचीत में इमरती देवी ने इसका ठीकरा प्रशासन पर फोड़ते हुए कहा- “जब वो मंच पर गईं तो कुछ नेतागण कुर्सियों पर लगी पर्ची को हटा-हटा कर बैठ रहे थे तो मेरी पर्ची दिखी नहीं, उसके बाद महाराज सिंधिया से बोलने गई कि में तो डबरा जा रही हूं तो महाराज ने कहा नहीं बैठो-बैठो और उन्होंने ही कुर्सी खाली कराकर बैठा दिया.” इमरती देवी ने कहा कि प्रशासन को रोकना चाहिए कि लोग पर्ची फाड़-फाड़ कर बैठ रहे हैं, यह गलत है.

स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्य नाराज होकर मंच से उतरे

स्टेज पर पहुंचे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य वेद प्रकाश शर्मा स्टेज पर कुर्सी न मिलने से नाराज हो गए. इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनको मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और नाराज होकर स्टेज से नीचे उतर गए. उधर, पूर्व मंत्री इमरती देवी को भी स्टेज पर बैठने की जगह नहीं मिली. जिसे देख मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें सीट दिलाई. नेताओं की नाराजगी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा वीडियो…

Loading the player...

चिट फाड़-फाड़कर बैठ गए नेता

तीसरी लाइन में सीनियर लीडरों वेदप्रकाश शर्मा, रामवरन गुर्जर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की व्यवस्था जिसमें अधिकारी भी बैठे थे. कुछ वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, जितेंद्र गुर्जर आदि वरिष्ठ नेता जो नहीं आये थे, उनके नाम की चिट फाड़कर खुद कुर्सी पर बैठ गए थे. पूरे मामले में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी की गलती मानी जा रही है कि अगर सम्मेलन में वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है तो उनकी सही जगह पर बैठक व्यवस्था करनी चाहिए थी.

बता दें कि वेद प्रकाश शर्मा 1996 में संभागीय संगठन मंत्री रहे हैं और जिला अध्यक्ष ग्वालियर, तीन बार प्रदेश उपाध्यक्ष वर्तमान में प्रदेश भाजपा की अनुशासन समिति के सदस्य हैं.

लाडली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 31 बहनाें के खाते में ट्रांसफर

बता दें कि फूलबाग मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज पहुंचे थे. यहां उन्होंने 1 करोड़ 31 लाख लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1269 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. इसके अलावा उन्होंने ग्वालियर में 380 करोड़ के 23 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम पार्टी के नेता मौजूद रहे.

    follow google news