gwalior news: ग्वालियर की जनसभा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चंबल की ठेठ खड़ी बोली में अपना भाषण शुरू किया और खत्म भी चंबल की बोली में किया. प्रियंका गांधी ने सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा कि मामा की सरकार भ्रष्ट है. 18 साल में कुछ नहीं किया, मंहगाई, बेरोजगारी, लगातार हाे रहे घोटाले, प्रदेश में इतने घोटाले हो चुके हैं कि नाम याद रख पाना मुश्किल है, इन्होंने कुछ नहीं छोड़ा इन लोगों ने तो भगवान महाकाल तक को नहीं छोड़ा है, उनकी मूर्तियों में कमीशन खाई है. फिर प्रियंका गांधी ने चंबल की खड़ी बोली में कहा, ‘भाजपा की सरकार जाइवे वाली, कांग्रेस की आइवे वाली’.
ADVERTISEMENT
प्रियंका गांधी ने सिंधिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य है कि सिंधिया की विचारधारा इतनी जल्दी कैसे बदल गई. लेकिन मैं सिंधिया और दूसरे नेताओं पर बोलकर जनता के मुद्दो से ध्यान नहीं हटाना चाहती हूं. प्रियंका गांधी ने कहा कि इन लोगों ने हमारी सरकार गिराकर खुद की सरकार बनाई. इसकी नीव ही खराब है, शुरूआत से ही लूट का काम किया है इन्होंने उसी पैसों से सरकार बनाई है.
अग्निवीर योजना पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे कुछ युवाओं ने बताया कि वो ट्रेनिंग से ही वापस आ रहे हैं, क्योंकि इतनी कड़ी ट्रेनिंग के बाद 4 साल तक ही जॉब मिलेगी. यह हाल हर सेक्टर के युवा का है. अपने चुनिंदा मित्रों को देश के सभी उद्योग धंधे सौंप दिए हैं, सरकारी कंपनियां बेच दी गई हैं.
प्रियंका गांधी ने किए जनता से ये प्रमुख वादे
प्रियंका गांधी ने ग्वालियर की जनसभा में लोगों से वादा किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 1500 रुपए प्रति महीना हर महिला को भत्ता मिलेगा. 100 यूनिट तक बिजली फ्री रहेगी, 200 यूनिट तक बिजली बिल आधा होगा. राजस्थान की तरह मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे. शेष रह गए किसानों की कर्ज माफी करेंगे. इसके साथ ही दिव्यांगों को 600 रुपये पेंशन देने की अलग से गारंटी दी. प्रियंका गांधी ने मंच से कमलनाथ की तरफ देखते हुए कहा कि हमाारी सरकार आई तो हम दिव्यांगों को 600 रुपये पेंशन देंगे.
ग्वालियर-चंबल से की बड़ी अपील
प्रियंका गांधी ने ग्वालियर-चंबल के लोगों से अपील की है कि इस धरती के लोग अन्याय को सहन नहीं करते हैं. देश की सेनाओं में इसी धरती के लोग बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे हैं. अपने प्राण देश रक्षा में न्यौछावार किए हैं. मैं इस धरती के लोगों से अपील करती हूं कि भ्रष्ट सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंके. सत्ता को नेक इंसान के हाथों में दोगे तो वो भलाई करेगा और गलत इंसान के हाथों में दोगे तो इसी तरह से लूट मचेगी, जैसे अभी मध्यप्रदेश में मची है.
महिला और आदिवासी अत्याचार पर भी बोली प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार और आदिवासी अत्याचारों की खबरें रोज ही मीडिया में सामने आ रही हैं. इसलिए समय आ गया है कि अब आप लोग अपने भविष्य के लिए बड़ा निर्णय करें और सत्ता से उस सरकार को बाहर कर दें जिसके शासन में इस तरह की लूट और अत्याचार मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- LIVE: प्रियंका गांधी ने PM नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, कहा ‘मणिपुर के मामले पर 77 दिन तक चुप रहे’
ADVERTISEMENT