MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन में आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की ओर से छापेमारी की गई है. लोकायुक्त के अधिकारियों ने गुरूवार सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया. अधिकारियों ने पटवारी के आवासों पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया. इंदौर लोकायुक्त टीम टीम ने पटवारी के चार ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई काे अंजाम दिया. 22 सदस्यीय टीम द्वारा एक साथ चार स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात जब सो रहे थे. तब इंदौर लोकायुक्त की टीम द्वारा करीब 3 बजे सुबह पटवारी जितेंद्र सोलंकी के घर पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पटवारी के खिलाफ शिकायत थी कि उसके पास आय से अधिक संपत्ति है. जिसको लेकर इंदौर लोकायुक्त ने 22 सदस्यीय टीम ने पटवारी के चार ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें लाखों की नगदी समेत सोना चांदी बरामद किया है.
पटवारी के पास करोड़ों की संपत्ति
खरगोन में आय से अधिक संपत्ति को लेकर पटवारी जितेंद्र सोलंकी के गौरीधाम स्थित मकान सहित चार ठिकानों पर इंदौर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कारवाई की. प्रारंभिक जांच में पटवारी के घर से 3 से 4 लाख नकदी, सोने चांदी के आभूषण, चंदन नगर इंदौर में 6 दुकानें, एक फ्लैट, खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, मूलठान और मोघन में कृषि भूमि के साथ गोगांवा में दुकान का खुलासा हुआ है.
इंदौर लोकायुक्त डीएसपी संतोष भदौरिया और प्रवीण बघेल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम द्वारा एक साथ चार स्थानों पर कारवाई की जा रही है. पटवारी जितेंद्र सोलंकी गोगांवा तहसील के हल्का नंबर 36 में पदस्थ है. कार्यवाही फिलहाल जारी है, संपत्ति का संपूर्ण डाटा एकत्रित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: चर्चित ट्रैफिक इंस्पेक्टर ‘रॉबिनहुड’ पांडेय पर लगा रेप का आरोप, ADG के हस्तक्षेप पर हुई FIR
ADVERTISEMENT