Loksabha Chunav 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिन अपने 195 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इनमें मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा, उज्जैन, इंदौर, धार और बालाघाट को छोड़कर सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. इसी के साथ प्रत्याशियों ने भी अब जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा होल्ड की गई सीटों पर तंज कसते हुए खुला चैलेंज दे दिया है.
ADVERTISEMENT
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी ने छिंदवाड़ा सीट पर इसलिए प्रत्याशी घोषित नहीं किया है क्योंकि पहले शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ने सामने आए थे. अब तो वो भी मैदान छोड़कर भाग गए.
ये भी पढ़ें: हारे हुए नेताओं को बीजेपी ने टिकट दिया, लेकिन नरोत्तम मिश्रा का टिकट काट दिया! आखिर क्यों?
बीजेपी को पीयूष ने दिया खुला चैलेंज
पीयूष बबेले ने बीजेपी को चैंलेज देते हुए कहा “छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के जिस भी नेता में सामर्थ हो वो मैदान में आ जाए और नकुलनाथ के सामने चुनाव लड़ के दिखाए.
कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे नकुलनाथ
पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर चर्चांओं का बाजार गर्म था कि वे बीजेपी में जा सकते हैं. और कल जारी लिस्ट के बाद भी अनुमान लगाया गया कि छिंदवाड़ा सीट बीजेपी ने क्या नकुलनाथ के लिए होल्ड की हुई है. इस पर पीयूष बबेले ने जवाब दिया कि कमलनाथ और नकुलनाथ कोई कहीं नहीं जा रहा है. सब यहीं हैं और यहीं रहेंगे. इस चुनाव में नकुलनाथ कांग्रेस के टिकट पर ही चुनावी मैदान में होंगे. बीजेपी ने जाने की अफवाहें खुद बीजेपी ने ही उड़ाई थीं.
ये भी पढ़ें: BJP में बरकरार है नरेंद्र सिंह तोमर का दबदबा? नजदीकियों को कैसे बनाया लोकसभा उम्मीदवार
ADVERTISEMENT