MP: श्योपुर स्कूल में बच्चों को थाली नहीं, कागज पर परोसा गया भोजन, वायरल वीडियो के बाद प्रशासन में हड़कंप

श्योपुर के हुल्लपुर स्कूल में बच्चों को थाली की जगह कागज पर भोजन परोसा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. प्रशासन ने स्कूल प्रभारी को निलंबित कर स्व-सहायता समूह का अनुबंध रद्द कर दिया और जांच तेज कर दी.

NewsTak

खेमराज दुबे

07 Nov 2025 (अपडेटेड: 07 Nov 2025, 05:55 PM)

follow google news

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर ब्लॉक के हुल्लपुर गांव में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. मंगलवार को यहां पढ़ने वाले बच्चों को स्व-सहायता समूह द्वारा भोजन परोसा जाना था. लेकिन बच्चों को लाइन में बैठाकर उनके लिए थाली की जगह कागज के टुकड़ों में भोजन रखा परोसा गया.

Read more!

कुछ ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

स्व-सहायता समूह का अनुबंध रद्द कर दिया गया

इस गंभीर घटना पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रभारी भोगीराम धाकड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा, बीआरसी और जन शिक्षक को शॉकाज नोटिस दिया गया और स्व-सहायता समूह का अनुबंध रद्द कर दिया गया. जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग ने कहा कि पूरे मामले की जांच तेज़ी से चल रही है.

इस घटना ने न केवल बच्चों की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, बल्कि शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर किया है. ग्रामीण और अभिभावक इस तरह की घटना को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से बच्चों के लिए बेहतर व्यवस्था की उम्मीद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Indore: तलाक देकर पत्नी का रिश्तेदार से कराया हलाला, इसके बाद भी शादी से मुकरा कल्लू पठान

    follow google news