एपी के भिंड जिले में बुधवार यानी 10 सितंबर को एक सरकारी स्कूल में क्लास चलने के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि पूरा इलाका ही देहशत में आ गया है. दऱअसल भिंड के गोरमी क्षेत्र स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय मानहड़ में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कक्षा में पढ़ाई के दौरान अचानक एक सांप दिखाई दिया.
ADVERTISEMENT
सांप को देखकर बच्चे इतने डर गए की चीख पुकार करते हुए इधर उधर भागने लगें और कुछ ही सकेंड में पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.
वहीं सांप के बारे में पता चलने ही गांव वाले लाठियां लेकर स्कूल पहुंचे और सांप को मार गिराया. लेकिन मामला यहीं नहीं रुका कुछ ही देर में एक के बाद एक सांप निकलते गए. ग्रामीणों ने मिलकर कुल 10 सांपों को मार गिराया.
बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता
बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल प्रशासन ने तत्काल छुट्टी घोषित कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में और सांपों की तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान स्कूल के एक हिस्से में एक और ज़िंदा सांप मिला, साथ ही वहां लगभग 30 सांपों के अंडे भी पाए गए.
स्थानीय सर्प विशेषज्ञ (सर्प मित्र) जग्गू परिहार को मौके पर बुलाया गया. उन्होंने 11वें सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया और उसे पास की नदी में छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने सभी अंडों को एक डिब्बे में इकट्ठा किया और उन्हें नदी किनारे ले जाकर मिट्टी में दबा दिया ताकि वे सुरक्षित रूप से नष्ट हो सकें या प्रकृति के अनुसार विकसित हो सकें.
यह घटना न केवल डरावनी थी, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता का विषय बन गई है. ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
ADVERTISEMENT