MP Election Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (MP Vidhansabha Chunav) के नतीजों की तस्वीर साफ होने लगी है. बीजेपी 165 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी के कद्दावर नेता और रहली से भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने बंपर मतों से जीत हासिल की है. गोपाल भार्गव लगातार 9वीं बार यहां से विधायक बने हैं और एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
ADVERTISEMENT
गोपाल भार्गव ने 72 हजार से ज्यादा मतों से ये चुनाव जीता है. उनका मुकाबला कांग्रेस की ज्योति पटेल से था.
रहली विधानसभा से गोपाल भार्गव को पिछले विधानसभा चुनाव में भलें ही लीड कम मिली, लेकिन फिर भी वो विधायक चुनकर आए थे. छले चुनाव के दौरान दावा था कि भार्गव सवा लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे, लेकिन सवा लाख के बजाय भार्गव की जीत महज 22688 वोटों पर सिमट गई थी. इस बार उन्होंने बंपर मतों से जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: BJP का सबसे बड़ा केंद्रीय मंत्री चुनाव हारा, कांग्रेस के चैन सिंह की बंपर जीत
राजीव गांधी की सभा नहीं हरा पाई भार्गव को
1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी रहली विधानसभा पहुंचे थे. यहां उन्होंने गोपाल भार्गव के खिलाफ एक जनसभा को संबोधित किया था. उसके बाद भी भार्गव चुनाव नहीं हारे थे.
बीजेपी का गढ़ बनी रहली
1985 के पहले रहली विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, यहां से 1980 में कांग्रेस के महादेव प्रसाद ने चुनाव जीता था. वे आखिरी प्रत्याशी थे, जिसने कांग्रेस के बैनर तले चुनाव जीता था, लेकिन बदलते समय के साथ ये सीट आज बीजेपी का गढ़ बन चुकी है. यहां से प्रदेश सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव चुनकर आते हैं. अब लगातार 9वीं बार विधायक बनकर उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया है.
अपराजित योद्धा हैं भार्गव
रहली सीट ब्राह्मण और कुर्मी बाहुल्य सीट मानी जाती है. कांग्रेस अपने इस दशकों पुराने किले को वापस अपने कब्जे में लेने के लिए कभी ब्राह्मण तो कभी कुर्मी प्रत्याशी पर अपना दांव चलती रहती है. लेकिन सियासत के अपराजेय योद्धा कहे जाने वाले गोपाल भार्गव हर बार इस बात को साबित करते हैं कि व एक अपराजित योद्धा ही हैं.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इतिहास की सबसे चौंकाने वाली हार ! बीजेपी की आंधी में इस पूर्व मंत्री का किला ढहा
ADVERTISEMENT