Madhya Pradesh election result 2023: मध्यप्रदेश के शुरूआती रुझानों ने तस्वीर दिखा दी है कि बीजेपी बंपर सीटों के साथ बहुमत लेते हुए और सरकार बनाते हुए दिख रही है. बीजेपी अब तक 130 सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस अभी तक सिर्फ 98 सीटों पर ही बढ़त बना पाई है. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं ने अचानक से बैठक भी बुला ली है. दिल्ली और भोपाल के बीजेपी कार्यालयों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है.
ADVERTISEMENT
इसमें सबसे बड़े सवाल का जवाब खोजा जा रहा है और वो सवाल है कि मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. क्या मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही रहेंगे या फिर कोई नया चेहरा इस बार बीजेपी प्रोजेक्ट कर सकती है. इसे लेकर दिल्ली हेड क्वार्टर में बीजेपी का आलाकमान बैठक कर रहा है तो वहीं भोपाल में भी अचानक से ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंच गए हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर पर सिंधिया के पहुंचते ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हलचल काफी बढ़ गई है. दोनों के बीच बंद कमरे में देर तक बातचीत हुई है और ये बातचीत अभी भी लगातार जारी है. बीजेपी में सभी बड़े नेता मंथन कर रहे हैं कि अब मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा. बीजेपी को बहुमत मिलने के रुझानों के बीच मध्यप्रदेश बीजेपी के अंदर तेजी से हलचल शुरू हो गई है.
सिंधिया हैं पीएम मोदी और अमित शाह की पसंद
आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की पहली पसंद हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते दिन खुद उनके साथ विमान में एक साथ बैठकर ग्वालियर पहुंचे थे और उनके जयविलास पैलेस में पहुंचकर उनके साथ लंच भी किया था. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ सिंधिया की जुगलबंदी को देखकर राजनीतिक पंडित उनको भी सीएम पद का उम्मीदवार बता रहे हैं.
सीएम ने किया दावा, बनाने जा रहे सरकार
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रुझानों को देखने के बाद दावा कर दिया है कि बीजेपी मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई भी दे दी है. सीएम ने केंद्रीय नेतृत्व पीएम मोदी और अमित शाह को भी बधाई दी है.
ADVERTISEMENT