Madhya Pradesh Election Result Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंका रहे हैं. विदिशा विधानसभा (Vidisha Vidhansabha) बीजेपी का गढ़ कही जाती है. लेकिन 2018 के चुनावों में कांग्रेस के शशांक भार्गव ने बीजेपी के इस गढ़ को भेद दिया था. विदिशा सीट पर इस बार कांग्रेस के शशांक भार्गव फिर से मैदान में हैं, वहीं बीजेपी ने मुकेश टंडन को मैदान में उतारा है. इस सीट के रुझानों ने चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी विदिशा में वापसी करती हुई नजर आ रही है. भाजपा 3569 वोटों से आगे है. विदिशा सीट पर मुकेश टंडन ने शशांक भार्गव को पछाड़ दिया है. बीजेपी को बढ़त है. कुरवाई को छोड़कर विदिशा जिले की अन्य सीटों पर बीजेपी को बढ़त है.
विदिशा सीट पर सवर्ण मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. शशांक भार्गव को इसी जातिगत समीकरण का फायदा मिल सकता है. वहीं मुकेश टंडन सीएम शिवराज सिंह के करीबी हैं, उनकी भी इलाके में मजबूत पैठ है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
चौंकाएंगे मध्य प्रदेश के चुनावी परिणाम?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. जिसके बाद साफ होगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है. क्या बीजेपी पांचवी बार सत्ता में वापसी करेगी, या फिर इस बार बाजी पलट जाएगी और कांग्रेस दोबारा सत्ता हासिल करेगी.
2018 के नतीजे
2018 में कांग्रेस ने 114 सीटें हासिल की थी और बीजेपी ने 109 सीटें हासिल की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. हालांकि 2020 में सिंधिया अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद भाजपा ने सरकार बनाई थी और सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने थे.
ADVERTISEMENT