MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक ताजा सर्वे ने सत्ताधारी भाजपा की नींद उड़ा दी है. इस सर्वे में कांग्रेस को प्रदेश में स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. हालांकि इसमें कांग्रेस को बीजेपी के बीच मामूली सीटों का अंतर है. राजनीति के जानकार इसे दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर बता रहे हैं. ये सर्वे लोक पोल नाम की एजेंसी ने किया है. सर्वे में कांग्रेस को भाजपा पर बढ़त मिलती दिख रही है.
ADVERTISEMENT
अगर सीटों की बात करें तो इस सर्वे में भाजपा को 98 से 110 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस को 120 से 132 मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं बीएसपी को 0 से 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा अन्य पार्टियों के खाते में 0 से 4 सीटें जा सकती हैं.
वोट शेयर में भी कांग्रेस को बढ़त
लोक पोल की सर्वे रिपोर्ट में कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा वोट प्रतिशत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस को जहां 44 से 46% वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं भाजपा को 43 से 45% वोट मिल सकता है. जबकि बीएसपी को 2 से 4 प्रतिशत और अन्य के खाते में 6 से 8% वोट जा सकता है.
जानें किसे कितना प्रतिशत वोट
कांग्रेस- 44 से 46%
BJP – 44 से 45%
BSP – 2 से 4%
अन्य – 6 से 8%
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: CEC ने 86 उम्मीदवारों के नामों पर लगाई मुहर, जल्द जारी होगी लिस्ट
ग्वालियर चंबल में कांग्रेस बहुत आगे
ताजा सर्वे के मुताबिक, ग्वालियर-चंबल में भाजपा को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 25 से 29 सीटें मिलने मिलेंगी. यहां पर कांग्रेस पिछले चुनावों की तरह बेहद आगे दिखाई दे रही है. इसके साथ ही कांग्रेस बुंदेलखंड में भी भाजपा से बढ़त लेती दिखाई दे रही है. भाजपा को यहां पर 10 से 13 और कांग्रेस को 13 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है. विंध्य क्षेत्र में भाजपा को 8 से 11 और कांग्रेस को 17 से 19 सीटें मिल सकती है. यानी विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस को जबरदस्त बढ़त दिखाई दे रही है.
वहीं महाकौशल क्षेत्र में भाजपा को 16 से 19 वहीं कांग्रेस को 23 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा नर्मदा पुरम में भाजपा को 24 से 27 कांग्रेस को 5 से 8, मालवा में भाजपा को 22-25 और कांग्रेस को 25-28 जबकि निमाड़ में भाजपा को 8 से 10 और कांग्रेस को 8-10 सीटें मिल सकती है.
ADVERTISEMENT