पश्चिम बंगाल के बाद मध्यप्रदेश में सबसे अधिक बच्चे हुए हैं गायब, कमलनाथ बोले ‘हर अपराध में MP नंबर 1’

MP News: पुंडुचेरी के राज्यसभा सांसद एस.सेल्वागनबेथी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सभी राज्यों के मिसिंग बच्चों की जानकारी संसद में दी है. इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल के बाद दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है, जहां पर बड़ी संख्या में बच्चे गायब हुए हैं. […]

kamalnath, mp congress, mp congress news, tikamgarh, morena, mp news, kamalnath action, mp news, mp politics, mp election update
kamalnath, mp congress, mp congress news, tikamgarh, morena, mp news, kamalnath action, mp news, mp politics, mp election update

एमपी तक

28 Jul 2023 (अपडेटेड: 28 Jul 2023, 09:39 AM)

follow google news

MP News: पुंडुचेरी के राज्यसभा सांसद एस.सेल्वागनबेथी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सभी राज्यों के मिसिंग बच्चों की जानकारी संसद में दी है. इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल के बाद दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है, जहां पर बड़ी संख्या में बच्चे गायब हुए हैं. पश्चिम बंगाल में 13 हजार 591 बच्चे गायब हैं तो मध्यप्रदेश में 12 हजार 679 बच्चे गायब बताए जा रहे हैं.

Read more!

इस जानकारी के सामने आने के बाद से मध्यप्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस मामले पर कहा कि मध्यप्रदेश हर अपराध में नंबर 1 है. यहां पर सबसे अधिक बच्चे मिसिंग हैं तो वहीं महिला अत्याचार के मामले में भी मध्यप्रदेश नंबर 1 है. इसी तरह एससी और एसटी वर्ग के साथ होने वाले अत्याचारों की संख्या भी यहां पर सबसे अधिक है.

कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज हर तरह के अपराधों को लेकर सबसे आगे चल रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार अपराधों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है. मध्यप्रदेश में न तो महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही बच्चों की सुरक्षा को सरकार सुनिश्चित कर पा रही है.

अमित शाह के लगातार हो रहे दौरे पर कमलनाथ का तंज
अमित शाह के लगाातर मध्यप्रदेश में हो रहे दौरों पर कमलनाथ ने तंज कसा है. कमलनाथ का कहना है कि वे कुछ भी कर लें, जीत कांग्रेस की ही होगी. उनको बार-बार मध्यप्रदेश में आना पड़ रहा है, इसी से जाहिर है कि बीजेपी घबराई हुई है. लेकिन उनके बारे में टिप्पणी करके वक्त बर्बाद नहीं करना है. मैं जो खुद कर रहा हूं, उसके बारे में बोलूंगा.

आपको बता दें कि अमित शाह एक बार फिर से 30 जुलाई को भोपाल पहुंचेगे. जहां कुछ चुनिंदा नेताओं के साथ बैठक करेगे. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेगे. इससे पहले भी वे दो बार भोपाल आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- MP Election: एक ही दिन में दो दिग्गजों की बड़ी रैलियां, आमने-सामने होंगे कन्हैया कुमार-अमित शाह, पढ़े इसके सियासी मायने

    follow google newsfollow whatsapp