गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की चौंकाने वाली बड़ी हार, 10 हजार से अधिक वोटों से मिली करारी शिकस्त

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती ने उन्हें चुनाव में बड़ी शिकस्त दे दी है.

Madhya Pradesh, Home Minister Narottam Mishra, MP BJP, MP Congress, Narottam Mishra, Rajendra Bharti, MP Election Result 2023, MP Election 2023
Madhya Pradesh, Home Minister Narottam Mishra, MP BJP, MP Congress, Narottam Mishra, Rajendra Bharti, MP Election Result 2023, MP Election 2023

एमपी तक

03 Dec 2023 (अपडेटेड: 03 Dec 2023, 02:18 PM)

follow google news

MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की सबसे बड़ी खबर आ गई है. दतिया सीट पर नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं. तकरीबन दस हजार से अधिक वोटों से नरोत्तम मिश्रा ये चुनाव हार गए हैं. नरोत्तम मिश्रा लंबे समय से दतिया सीट से चुनाव जीतते आ रहे थे. लेकिन उनको कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती ने दस हजार से अधिक वोटों से चुनाव हरा दिया है. मतगणना स्थल से यह जानकारी मिलते ही नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा बाहर निकल गए और इस दौरान बड़ा बवाल भी हो गया.

Read more!

आपको बता दें कि नरोत्तम मिश्रा 1993 से लगातार बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे. वे 30 साल से लगातार चुनाव जीतते आ रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि वे 1993 से 2008 तक ग्वालियर की डबरा सीट से चुनाव लड़ते रहे और जीतते रहे लेकिन डबरा सीट जैसे ही आरक्षित सीट हुई तो उनको ये सीट छोड़ना पड़ी और उसके बाद वे पहुंच गए दतिया.

दतिया सीट पर पहुंचते ही वे 2008 में चुनाव लड़े और इन्हीं राजेंद्र भारती के खिलाफ उन्होंने चुनाव लड़ा और जीता. तब से ही दोनों के बीच राजनीतिक अदावत भी चली आ रही है. दिलचस्प बात यह है कि 2008 से ही राजेंद्र भारती भी नरोत्तम मिश्रा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ते रहे हैं. राजेंद्र भारती का सूखा इस बार समाप्त हुआ और उन्होंने 2008 का बदला अब जाकर नरोत्तम मिश्रा से लिया है और दस हजार से अधिक वोटों से उनको चुनाव हरा दिया है.

बीजेपी की आंधी में कैसे हार गए नरोत्तम मिश्रा

बीजेपी की आंधी में छोटे-मोटे सभी नेता जीत गए लेकिन उनके सबसे बड़े नेता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की हार पर अब राजनीतिक पंडित समीक्षा करना शुरू कर दिए हैं. सभी अनुमान लगा रहे हैं कि आखिर दतिया सीट पर ऐसा क्या हुआ कि नरोत्तम मिश्रा की हार हो गई. कहीं न कहीं ग्राउंड पर नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ एंटी इन्कम्बेंसी बन गई थी.

वहीं लगातार कई तरह के विवादों में पड़ने के कारण भी जनता की नजर में उनका ग्राफ नीचे आया था, यही वजह है कि बीजेपी की हवा तेजी से चलने के बाद भी कांग्रेस का विकेट यहां नहीं गिरा और इस हवा ने बीजेपी के ही नरोत्तम मिश्रा को हिट विकेट कर दिया. ये बड़ी हार है और ये चौंकाने वाली हार है नरोत्तम मिश्रा के लिए भी और बीजेपी के लिए भी.

ये भी पढ़ें- चंबल में कांग्रेस का सबसे बड़ा लीडर चुनाव हार गया, किसी ने नहीं की थी इनके हारने की कल्पना

    follow google news