MP में इस सीजन 20% अधिक हुई बारिश, 30 सितंबर से होगी मानसून की विदाई

मध्य प्रदेश में इस साल मानसून ने 20% ज्यादा बारिश हुई. 34 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई. गुना में सबसे ज्यादा 65 इंच बारिश दर्ज हुई, जबकि खरगोन में सबसे कम. मानसून की विदाई 30 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगी.

Mp Weather Update
(प्रतीकात्मक तस्वीर / फोटो AI)

न्यूज तक डेस्क

• 12:38 PM • 17 Sep 2025

follow google news

मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई 30 सितंबर से, 20% ज्यादा बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

Read more!

मध्य प्रदेश में इस साल मानसून ने जमकर मेहरबानी दिखाई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक औसत से 20% अधिक बारिश दर्ज की गई है. 34 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि मानसून की विदाई 30 सितंबर से शुरू होने की संभावना है. और 10 अक्टूबर तक मानसून की पूरी तरह विदाई हो सकती है.

34 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 16% और पश्चिमी हिस्सों में 22% ज्यादा बारिश हुई है. भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, सागर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, और सतना जैसे 34 जिले सामान्य बारिश के कोटे को पार कर चुके हैं. सितंबर के बाकी दिनों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

गुना में सबसे ज्यादा, खरगोन में सबसे कम बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, गुना जिले में अब तक 65 इंच बारिश दर्ज की गई है. जो प्रदेश में सबसे अधिक है. मंडला में 58 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. श्योपुर, शिवपुरी, और अशोकनगर भी शीर्ष पांच जिलों में शामिल हैं.

दूसरी ओर, खरगोन में अब तक केवल 26 इंच बारिश हुई है. बुरहानपुर, शाजापुर, बड़वानी, और खंडवा में भी बारिश का आंकड़ा औसत से कम रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के बचे हुए दिनों में इन जिलों में बारिश की स्थिति सुधर सकती है.

मानसून की विदाई का इंतजार

मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई 30 सितंबर से शुरू होगी. इस दौरान बारिश का दौर धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सितंबर के अंत तक कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है, लेकिन अक्टूबर के पहले हफ्ते में मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा. 

    follow google news