MP: राघोगढ़ की राजनीति में हुई ‘राक्षस’ की एंट्री, सिंधिया समर्थक मंत्री ने दे डाली खुली लड़ाई की चुनौती

MP Election 2023: जैसे-जैसे मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी तीखी होती जा रही है. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) और कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) की बयानबाजी के बीच “राक्षस” की एंट्री हो गई है. सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह […]

mahendra singh sisodia and jaivaedhan singh, mp news, politics, mp, raghogarh
mahendra singh sisodia and jaivaedhan singh, mp news, politics, mp, raghogarh

विकास दीक्षित

13 Sep 2023 (अपडेटेड: 13 Sep 2023, 02:24 AM)

follow google news

MP Election 2023: जैसे-जैसे मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी तीखी होती जा रही है. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) और कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) की बयानबाजी के बीच “राक्षस” की एंट्री हो गई है. सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राघोगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मंच से बयान देते हुए कहा कि उन्होंने अब तक बहुत सज्जनता दिखाई है, राक्षसों से निबटने के लिए अब अग्निबाण का प्रयोग करना पड़ेगा. इस पर जयवर्धन सिंह ने करारा जवाब दिया है.

Read more!

राघोगढ़ में खुली लड़ाई का ऐलान

पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राघोगढ़ में खुली लड़ाई का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनके अंदर की आग दोबारा प्रज्ज्वलित हो गई है. अब राघोगढ़ में वे खुली लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. मंत्री सिसोदिया ने कहा कि राजा राम और सीता के ऊपर भी आरोप लगे थे, जिनका चरित्र होता है उनपर आरोप लगते हैं. उन्होंने अब तक बहुत सज्जनता दिखाई है, ‘राक्षसों’ से निबटने के लिए अब अग्निबाण का प्रयोग करना पड़ेगा.

‘राक्षसों’ से डरो. हम तो मनुष्य हैं

जयवर्धन सिंह ने सिसोदिया के बयान का पलटवार किया है. उन्होंने तंज कसते हुए हुए कहा कि हमें काम से भाईचारे से मतलब है, डरना हो तो ‘राक्षसों’ से डरो. हम तो मनुष्य हैं भगवान राम के सेवक हैं. कभी भी हमारे मन में रावण की सोच नहीं रहती, केवल राम की सोच रहती है. हमने कभी भी तोड़ने की नहीं बल्कि जोड़ने की राजनीति की है. बता दें कि सिसोदिया और दिग्विजय सिंह के बीच जुबानी जंग आम है, अब जयवर्धन सिंह भी इस राजनीति में शामिल हो गए हैं.

अब तक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है लेकिन नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पहली बार सीधे तौर पर राघोगढ़ विधानसभा की घेराबंदी करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: MP Election: जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान अपने ही विधायक पर क्यों भड़के BJP कार्यकर्ता, क्यों बोले बदलो चेहरा?

    follow google news