MP Weather: मध्य प्रदेश में लुढ़का पारा, पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थान, जानें MP में मौसम का हाल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दिवाली से पहले गुलाबी सर्दियों ने दस्तक दे दी है. रात के तापमान (Temperature) में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ रही है. राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में रात का तापमान लुढ़ककर 15 डिग्री के नीचे पहुंच गया. वहीं दिन के […]

Madhya Pradesh Weather, Madhya Pradesh, MP news, Weather Update
Madhya Pradesh Weather, Madhya Pradesh, MP news, Weather Update

एमपी तक

• 04:57 AM • 31 Oct 2023

follow google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दिवाली से पहले गुलाबी सर्दियों ने दस्तक दे दी है. रात के तापमान (Temperature) में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ रही है. राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में रात का तापमान लुढ़ककर 15 डिग्री के नीचे पहुंच गया. वहीं दिन के तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान पचमढ़ी (Pachmardhi) में दर्ज किया गया है.

Read more!

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 1 नवंबर से उत्तरी भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है. हालांकि प्रदेश में 15 नवंबर तक तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं देखने को मिलेगी. 20 नवंबर तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है. इसके बाद से पारा ज्यादा लुढ़क सकता है और ठंड बढ़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: MP में ठंड की दस्तक: भोपाल-जबलपुर में तेजी से लुढ़का पारा, क्या दशहरे से पहले निकालने पड़ेंगे कंबल

ये रहे सबसे ठंडे जिले

प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान पचमढ़ी में 11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान गुना में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक पछले 24 घंटे में मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया है. छिंदवाड़ा, खजुराहो, मंडला, नौगांव, उमरिया, बैतूल, गुना, खंडवा, खरगोन, रायसेन और राजगढ़ जिलों में 15 डिग्री के करीब तापमान दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: MP Weather: ठंड की दस्तक! गिरते पारे ने बढ़ाई सर्दी, 13 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा

    follow google news