MP Weather News: मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को कई जिलों में तेज बारिश (heavy rain) दर्ज की गई. नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग के कई जिले तरबतर हो गए हैं. भारी बारिश के चलते 6 डैमों के गेट खोले गए हैं. छिंदवाड़ा और रायसेन की सड़कें तालाब बन गई हैं. कई जगहों पर बाढ़ (Flood) जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. भारी बारिश को देखते हुए इंदौर समेत 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को इंदौर-उज्जैन समेत कई जिलों में वर्षा का रेड अलर्ट (Red alert) जारी किया है.
ADVERTISEMENT
भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश में कई जगहों पर हालात खराब हैं. स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश के चार जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. इंदौर, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा के स्कूलों में शनिवार यानी कि 16 सितंबर को छुट्टी रहेगी.
ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के लिए अब ड्रेस कोड, ये पहनेंगी महिलाएं, पुरुषों के लिए क्या?
इन जिलों में बारिश का अलर्ट!
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, रायसेन, धार, उज्जैन, खरगोन, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा जिलों अति भारी वर्षा (Very heavy rain) का अलर्ट जारी किया है. वहीं विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, आगर, मंदसौर, देवास, सीहोर, रतलाम, अशोकनगर, झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. भोपाल, गुना, सागर, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, शिवपुरी, श्योपुर कलां, नीमच, नरसिंगपुर, निवारी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सिवनी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: MP: करोड़ों की लागत से बने देश के पहले साउंड प्रूफ इस नेशनल हाइवे में आई दरार
6 डैम के गेट खोले
भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश में 6 डैम के गेट खोलने पड़े हैं. जबलपुर में बरगी डैम और नर्मदापुरम (Narmadapuram) में तवा डैम के 13-13 गेट खोले गए हैं. बता दें कि तवा डैम के गेट सीजन में पहली बार खोले गए हैं. छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के सभी गेट खोले दिए गए हैं. वैनगंगा नदी उफान पर है, जिसके चलते संजय सरोवर बांध के 5 गेट खोल दिए गए हैं. सतपुड़ा डैम के 7 गेट और पारसडोह डैम के 3 गेट खोले गए हैं.
ये भी पढ़ें: सिंधिया ने कमलनाथ को दिलाई तख्तापलट की याद, बोले- मुझे कहा था सड़क पर आ जाओगे, लेकिन..
ADVERTISEMENT

