MP Weather 30 January: मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, 31 जनवरी से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
30 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
30 जनवरी को मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में मौसम विभाग ने घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, विदिशा, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, कटनी और दमोह जैसे जिलों में सुबह के समय कहीं हल्का तो कहीं बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठिठुरन बनी रहेगी. हालांकि, इंदौर, उज्जैन, धार और बड़वानी जैसे दक्षिणी हिस्सों में कोहरे का असर कम रहेगा.
31 जनवरी से फिर भीगेंगे कई जिले
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव से 31 जनवरी से प्रदेश के मौसम में फिर हलचल शुरू होगी. 31 जनवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग समेत अशोकनगर और विदिशा में बारिश के आसार हैं.
1 से 3 फरवरी
वहीं IMD के मुताबिक 1 से 3 फरवरी को बारिश का दायरा बढ़ेगा. भोपाल, सीहोर, सागर, रीवा और सतना के साथ-साथ प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि आईएमडी ने अभी तक भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन स्थानीय परिस्थितियों और नमी के कारण कुछ स्थानों पर मेघ गर्जना के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: पहले महिला को गोदाम में बुलाया, फिर...बीजेपी नेता पुलकित टंडन का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल
ADVERTISEMENT

