Shivpuri News: यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद को मंगलवार को प्रयागराज की एक कोर्ट ने सुनवाई के बाद एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. सजा के बाद अतीक अहमद को लेकर पुलिस का काफिला प्रयागराज से वापस गुजरात की साबरमती जेल के लिए रवाना हुआ. यह काफिला मंगलवार रात को ही रवाना हो गया था और सुबह 5 बजे यह काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी पहुंचा और यहां के अंतिम टोल प्लाजा राम नगर टोल से होते हुए यह काफिला गुजर गया. इस दौरान मीडिया का बड़ा हुजुम इस काफिले के पीछे साथ चल रहा था.
ADVERTISEMENT
सोमवार को ही अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से पुलिस लेकर आई थी. प्रयागराज पहुंचने तक यह संभावनाएं मीडिया रिपोर्टस में आती रही कि अतीक अहमद का एनकाउंटर भी हो सकता है या उसकी भी गाड़ी यूपी के एक ओर माफिया रहे विकास दुबे की तरह ही पलट सकती है. दिनभर इन आशंकाओं के बीच अतीक अहमद को आखिरकार प्रयागराज लेकर पुलिस आ गई और सुनवाई से पहले और सुनवाई के बाद अतीक को प्रयागराज की नैनी जेल में रखा गया.
नैनी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक शशिकांत ने कहा, ‘माननीय अदालत के आदेश के अनुसार अतीक अहमद साबरमती सेंट्रल जेल के लिए रवाना कर दिए गए हैं. सह आरोपी खालिद अजीम उर्फ अशरफ को अदालत से ही बरेली जेल के लिए रवाना किया गया. वे इस मामले में सबूतों के अभाव में बरी कर दिए गए हैं.
शिवपुरी के बाद कोटा होते हुए रवाना हो रहा है अतीक काफिला
शिवपुरी से निकलकर अतीक अहमद का काफिला राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर चुका है. यहां कोटा होते हुए यह काफिला वापस गुजरात की साबरमती जेल के लिए रवाना हो चुका है. काफिले के पीछे लगातार मीडिया की गाड़ियां भी चल रही हैं. आशंकाएं अभी भी जताई जा रही हैं कि साबरमती जेल ले जाने के दौरान भी कोई हादसा हो सकता है. आपको बता दें कि सोमवार को जब अतीक को लेकर काफिला आ रहा था तो शिवपुरी में ही काफिले के सामने अचानक से गाय आ गई थी और उस गाय से काफिले की गाड़ी टकरा गई. लेकिन गाड़ी नहीं पलटी और गाय की मौत हो गई थी.
किसान की भैंस खोलकर ले गई नगर निगम की टीम, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह
ADVERTISEMENT