माफिया डॉन अतीक अहमद को वापस साबरमती जेल किया रवाना, सुबह 5 बजे MP के शिवपुरी से निकला काफिला

Shivpuri News:  यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद को मंगलवार को प्रयागराज की एक कोर्ट ने सुनवाई के बाद एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. सजा के बाद अतीक अहमद को लेकर पुलिस का काफिला प्रयागराज से वापस गुजरात की साबरमती जेल के लिए रवाना हुआ. यह काफिला मंगलवार रात को ही रवाना […]

Atiq Ahmad Shivpuri News mp police cm shivraj singh chauhan MP News Update Latest Video
Atiq Ahmad Shivpuri News mp police cm shivraj singh chauhan MP News Update Latest Video

प्रमोद भार्गव

• 03:24 AM • 29 Mar 2023

follow google news

Shivpuri News:  यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद को मंगलवार को प्रयागराज की एक कोर्ट ने सुनवाई के बाद एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. सजा के बाद अतीक अहमद को लेकर पुलिस का काफिला प्रयागराज से वापस गुजरात की साबरमती जेल के लिए रवाना हुआ. यह काफिला मंगलवार रात को ही रवाना हो गया था और सुबह 5 बजे यह काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी पहुंचा और यहां के अंतिम टोल प्लाजा राम नगर टोल से होते हुए यह काफिला गुजर गया. इस दौरान मीडिया का बड़ा हुजुम इस काफिले के पीछे साथ चल रहा था.

Read more!

सोमवार को ही अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से पुलिस लेकर आई थी. प्रयागराज पहुंचने तक यह संभावनाएं मीडिया रिपोर्टस में आती रही कि अतीक अहमद का एनकाउंटर भी हो सकता है या उसकी भी गाड़ी यूपी के एक ओर माफिया रहे विकास दुबे की तरह ही पलट सकती है. दिनभर इन आशंकाओं के बीच अतीक अहमद को आखिरकार प्रयागराज लेकर पुलिस आ गई और सुनवाई से पहले और सुनवाई के बाद अतीक को प्रयागराज की नैनी जेल में रखा गया.

नैनी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक शशिकांत ने कहा, ‘माननीय अदालत के आदेश के अनुसार अतीक अहमद साबरमती सेंट्रल जेल के लिए रवाना कर दिए गए हैं. सह आरोपी खालिद अजीम उर्फ अशरफ को अदालत से ही बरेली जेल के लिए रवाना किया गया. वे इस मामले में सबूतों के अभाव में बरी कर दिए गए हैं.

शिवपुरी के बाद कोटा होते हुए रवाना हो रहा है अतीक काफिला
शिवपुरी से निकलकर अतीक अहमद का काफिला राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर चुका है. यहां कोटा होते हुए यह काफिला वापस गुजरात की साबरमती जेल के लिए रवाना हो चुका है. काफिले के पीछे लगातार मीडिया की गाड़ियां भी चल रही हैं. आशंकाएं अभी भी जताई जा रही हैं कि साबरमती जेल ले जाने के दौरान भी कोई हादसा हो सकता है. आपको बता दें कि सोमवार को जब अतीक को लेकर काफिला आ रहा था तो शिवपुरी में ही काफिले के सामने अचानक से गाय आ गई थी और उस गाय से काफिले की गाड़ी टकरा गई. लेकिन गाड़ी नहीं पलटी और गाय की मौत हो गई थी.

किसान की भैंस खोलकर ले गई नगर निगम की टीम, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

    follow google news