Mahakumbh Viral Girl Monalisa: मध्य प्रदेश के महेश्वर से प्रयागराज के महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गई है. उसका हर वीडियो वायरल हो रहा है. मोनालिसा महाकुंभ छोड़कर अपने घर महेश्वर लौट चुकी हैं. लेकिन इस बीच उनका एक और वीडियाे वायरल हो गया है, जिसमें उनकी जाति पूछी जा रही है. जिसका वह हंसते हुए जवाब भी दे रही हैं.
ADVERTISEMENT
सोशल मेडिया पर मोनालिसा के इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में मोनालिसा अपनी जाति के बारे में बता रही हैं, वह भी जब उनसे पूछा जा रहा है.
मोनालिसा की जाति क्या है?
सोशल मीडिया पर मोनालिसा का 15 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स मोनालिसा से उसकी जाति के बारे में सवाल पूछता है. आपकी जाति क्या है, जिस पर मोनालिसा कहती हैं, मैं बंजारा जाति से हूं. क्या वही नमक बेचने वाले बंजारे. इस पर फिर से वह कहती है कि बंजारा जाति से है. इस वीडियो में मोनालिसा यह भी कहती हुई नजर आई कि वह अपनी मूवी बनाना चाहती हैं.
चर्चा इस बात की भी हो रही थी कि मोनालिसा को सलमान खान ने मुंबई बुलाया है. हालांकि इस बात में ज्यादा दम नहीं था. हालांकि जब मोनालिसा से पूछा गया कि वह फिल्मों में काम करेंगी तो उसने कहा कि परिवार वाले अनुमति देंगे तो वह जरूर फिल्म करेंगी.
कौन है वायरल गर्ल मोनालिसा?
बता दें कि मोनालिसा का पूरा नाम मोनालिसा भोंसले बताया जा रहा है. मोनालिसा इंदौर के माहेश्वर इलाके की रहने वाली एक साधारण बंजारा परिवार की लड़की है. वह महाकुंभ में माला बेचने आई थी. वह महाकुंभ में 50 लोगों के ग्रुप के साथ प्रयागराज पहुंची. मोनालिसा अपने परिवार के साथ स्टफिक, रुद्राक्ष और कंठी माला बेचती है.
ADVERTISEMENT