IPS-IAS Transfer In MP: मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. सोमवार देर रात को प्रदेश के 5 आईएएस और 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. गृह विभाग ने इसकी सूची जारी की है. कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में SP का तबादला किया गया है. वहीं श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है.
ADVERTISEMENT
इन IAS अफसरों के तबादले
2011 बैच के अधिकारी और श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है. वहीं श्योपुर कलेक्टर का चार्ज फिलहाल ADM डॉ. एके रोहतगी को सौंपा गया है.आईएएस संजय कुमार के अलावा आईएएस लोकेश कुमार जाटव, स्वतंत्र कुमार सिंह, अनुराग चौधरी और राजीव रंजन मीना का भी ट्रांसफर किया गया है. देखें लिस्ट….
इन IPS अफसरों के तबादले
सोमवार देर रात 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिनमें सबसे प्रमुख पूर्व सीएम कमलनाथ का गृह जिला छिंदवाड़ा है. कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में एसपी का तबादला किया गया है, आईपीएस मनीष खत्री को छिंदवाड़ा का एसपी बनाया गया है. 2006 बैच के आईपीएस आर के हिंगणकर को सीएम का ओएसडी बनाया गया है. वहीं 2006 बैच के आईपीएस अंशुमन सिंह को आईजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. 2003 बैच के एम एस सिकरवार रीवा जोन के आईजी बनाए गए हैं. झाबुआ एसपी अगम जैन का भी ट्रांसफर किया गया है, उनकी जगह पर पदम विलोचन शुक्ला को झाबुआ एसपी बनाया गया है. निश्चल झारिया को बैतूल का एसपी बनाया गया है. 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी अंकित जायसवाल को नीमच का एसपी बनाया गया है. देखें लिस्ट…
मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार प्रशासन और कानून व्यवस्था को लेकर सख्त नजर आ रही है. प्रदेश में पिछले दिनों कई ऐसे अधिकारियों का तबादला किया गया, जिनके द्वारा अभद्र व्यवहार का वीडियो सामने आया था. हाल ही में छतरपुर में कलेक्टर से अभद्रता करने वाले एक डॉक्टर को हटा दिया गया था.
ADVERTISEMENT