MP Independence Day: मध्य प्रदेश में रायसेन में स्वतंत्रता समारोह के बीच राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार की तबीयत बिगड़ गई और वह पूरा भाषण नहीं पढ़ पाए, उनके अधूरे भाषण को कलेक्टर ने पूरा किया. इधर, कटनी में परेड के दौरान बड़ा हादसा हुआ, जब एक एसएएफ जवान को अटैक आया और उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
रायसेन में इससे पहले पिछले 15 अगस्त 2023 को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को परेड के दौरान चक्कर आकर गिर पड़े थे. वहीं, इस बार प्रभारी मंत्री नारायण पवार को मुख्यमंत्री के संदेश वाचन करते से अस्वस्थ्य हो गए और अधूरे संदेश को कलेक्टर अरविंद दुबे ने वाचन किया. जानकारी अनुसार प्रभारी मंत्री हार्ट पेशेंट हैं.
इधर, कटनी जिले में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह में परेड के दौरान पुलिस के एक जवान को कार्डियक अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि स्वतंत्रता दिवस समारोह में इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ. कटनी जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह झिंझरी स्थित पुलिस लाइन में मनाया गया.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने कहा- एक साल में देंगे 17 हजार नौकरियां, कई बड़े ऐलान किए; खास-खास बातें
सिपाही मनोज सिंह को आया अटैक
कटनी में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान पुलिस के जवानों ने भी परेड करते हुए राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी है. परेड में एसएएफ की 18वीं बटालियन में पदस्थ सिपाही मनोज कुमार यादव ने भी तिरंगे को सलामी दी. परेड के दौरान ही सिपाही मनोज कुमार यादव की तबीयत बिगड़ गई, उसे पुलिस लाइन में ही स्थित उसके क्वार्टर ले जाया गया. जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.
इंदौर, टीकमगढ़ में भी हुई चक्कर आने की घटनाएं
इंदौर में स्वतंत्रता समारोह के दौरान लेडी गार्ड जबकि टीकमगढ़ में एनसीसी कैडेट को चक्कर आ गया. आगर मालवा में भी परेड में शामिल एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी की तबीयत बिगड़ गई. कई जिलों में बारिश के कारण व्यवस्था भी बिगड़ी. सतना में कलेक्टर ने बारिश के दौरान ही परेड की सलामी ली.
ADVERTISEMENT