मोहन यादव के मंत्री ने खोला शिवराज को CM न बनाने का राज, बताया क्या है BJP की रणनीति

शिवराज सिंह चौहान के बजाय मोहन यादव को इस बार सीएम पद की कमान सौंपी गई है. अब इसे लेकर मोहन कैबिनेट के मंत्री विजय शाह ने जवाब दिया है.

mp tak, mptak, mp tak official, Madhya pradesh, mp videos, Madhya pradesh videos, mp politics, mp news, madhya pradesh news, Vijay shah, Shivraj Singh, shivraj singh chauhan, former cm shivraj, guua news

mp tak, mptak, mp tak official, Madhya pradesh, mp videos, Madhya pradesh videos, mp politics, mp news, madhya pradesh news, Vijay shah, Shivraj Singh, shivraj singh chauhan, former cm shivraj, guua news

विकास दीक्षित

• 06:46 AM • 15 Jan 2024

follow google news

Madhya Pradesh Politics News: मध्य प्रदेश में लगातार 5वीं सत्ता में लौटकर बीजेपी ने इतिहास रचा है. लंबे समय से मध्य प्रदेश की सत्ता की बागडोर संभाल रहे शिवराज सिंह चौहान के बजाय मोहन यादव को इस बार सीएम पद की कमान सौंपी गई है. भलें ही बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम फेस का ऐलान नहीं किया था, लेकिन शिवराज सिंह चौहान प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. अभी भी कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर शिवराज सिंह को हटाकर मोहन यादव को सीएम क्यों बनाया गया…? अब इसे लेकर मोहन कैबिनेट के मंत्री विजय शाह ने जवाब दिया है.

Read more!

जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह कार्यकर्ताओं से मिलने गुना के सर्किट हाउस पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने MPTak से एक्सक्लूसिव चर्चा करते हुए बताया कि आखिर क्यों पूर्व सीएम शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया.

शिवराज क्यों नहीं बने मुख्यमंत्री?

जब मंत्री विजय शाह से पूछा गया कि आखिर शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन पाए, तो विजय शाह ने जवाब देते हुए कहा कि “किसी को हटाया नहीं गया है. सभी के लिए अलग अलग दायित्व निर्धारित किये गए हैं. जिसकी जहां जरूरत होती है, पार्टी उसका उपयोग वहां करती है. विजय शाह ने दोहराते हुए कहा किसी को पद से हटाया नहीं गया है. बीजेपी के लिए राजनीति व्यापार नहीं है, पैसा कमाने का जरिया नहीं है. बीजेपी समाज सेवा के भाव से राजनीति करती है. संगठन में किसी को कुछ नहीं मिलता फिर भी पार्टी का काम करते हैं.”

विजय शाह ने कहा कि हमारी पार्टी अलग सोच रखती है. मुझे जनजातीय मंत्री बनाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी जी के दिल में बात आई कि विजय शाह को यह पद देना चाहिए, 10 साल मंत्री रहा है. प्रधानमंत्री ने मुझे बड़ा दायित्व दिया, 39000 करोड़ का बजट दिया है.

ये भी पढ़ें: MP News: मंत्री विजय शाह ने BJP नेता धाकड़ के सरनेम को लेकर किया चौंकाने वाला सवाल

    follow google newsfollow whatsapp