MLA राम बाई ने इस वजह से शुरू की दोबारा पढ़ाई, 12वीं की परीक्षा देने पहुंची सेंटर तो दंग रह गए लोग

Damoh News: मध्य प्रदेश की चर्चित बीएसपी विधायक रामबाई परिहार एक बार फिर खबरों में हैं. इस बार वो अपने किसी बयान या फिर किसी अफसर को हड़काने की वजह से नहीं बल्कि अपने नये रोल के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. इन दिनों विधायक रामबाई परिहार बारहवीं की परीक्षा दे रही हैं.  दरअसल विधायक […]

Student became MLA; Rambai reached 12th open board exam, said- 'There is no age for studies'
Student became MLA; Rambai reached 12th open board exam, said- 'There is no age for studies'

शांतनु भारत

03 Jul 2023 (अपडेटेड: 03 Jul 2023, 01:29 PM)

follow google news

Damoh News: मध्य प्रदेश की चर्चित बीएसपी विधायक रामबाई परिहार एक बार फिर खबरों में हैं. इस बार वो अपने किसी बयान या फिर किसी अफसर को हड़काने की वजह से नहीं बल्कि अपने नये रोल के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. इन दिनों विधायक रामबाई परिहार बारहवीं की परीक्षा दे रही हैं. 

Read more!

दरअसल विधायक रामबाई को अपने दबंग अंदाज के लिए जाना जाता है.  पथरिया विधायक राम बाई अक्सर सरकारी कर्मचारियों एवं भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को डांट लगाते हुए अक्सर देखा गया है, लेकिन इस बार पथरिया विधायक रामबाई मध्य प्रदेश ओपन स्कूल की परीक्षा देते हुए नजर आ रही हैं जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.   

12वीं की परीक्षा देने पहुंची विधायक
पथरिया विधायक रामबाई दमोह जिले के जेपी स्कूल में 12वीं की दे रही हैं. स्कूल परीक्षा वह मध्य प्रदेश ओपन स्कूल से 12वीं का पेपर दे रही हैं. इसके चलते हुए वह जेपीवी स्कूल पहुंची और एक आम विद्यार्थी की तरह ही वह अपना पेपर हल करते हुए नजर आई हैं. इस दौरान वहां मौजूद अन्य छात्र हैरान रह गए.

बेटी के कहने पर दोबारा शुरू की पढ़ाई
विधायक रामबाई की परीक्षा के दौरान उनके सुरक्षा गार्ड और विधायक गाड़ी स्कूल के बाहर खड़ी रही. पथरिया विधायक रामबाई ने बताया कि “वह बचपन में अपनी शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाई थी. उनके घर से स्कूल दूर था. जिसकी वजह से वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थी, फिर विधायक बनने के बाद और अपनी बेटी के कहने पर वह दोबारा अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए 12वीं का पेपर दे रही हैं.

फोटो: एमपी तक

ये भी पढ़ें: दबंग विधायक Ram Bai ने दिया ऐसा बयान की Congress और BJP दोनो ही सोच में पड़ जाएगी ! | MP Tak

पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती- विधायक
विधायक रामबाई ने कहा कि “पढ़ाई करने की उम्र कभी नहीं होती है. सभी लोगों को शिक्षा का अधिकार है. इसी के चलते वह अपनी 12वीं की परीक्षा दे रही हैं. अपनी विधायकी की व्ययस्ता के कारण उनका एक पेपर छूट गया है. जिसे वो आगे तय समय पर देंगी”.

एक नंबर से फैल हुई थी रामबाई
विधायक रामबाई 10वीं की परीक्षा भी राज्य ओपन से दी थी. जिसमें वे केवल एक विषय साइंस में फेल हुई थीं. एग्जाम रिजल्ट के मुताबिक, वह केवल एक नंबर से फेल हुई थी. इनके असफल होने पर लोग दुखी होने के बजाय खुश हो रहे हैं. उनसे सहानुभूति जताने की बजाय लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं. तब उन्होंने कहा था कि “फैल हो गई तो क्या हुआ मैं आगे भी परीक्षा देती रहूंगी”.

कौन हैं विधायक रामबाई परिहार
रामबाई गोविंद मध्य प्रदेश में यूपी की पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बसपा की विधायक हैं. वह दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से वर्ष 2018 में पहली बार विधायक बनी हैं. रामबाई सिंह परिहार अपने अलग अंदाज के लिए इलाके में जानी जाती है. अधिकारियों और कर्मचारियों पर अपना रौब दिखाकर लोगों की मदद करने का दावा करने के उनके अंदाज के कारण वह अक्सर चर्चा में रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Ujjain: सावन से ऐन पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी उमेश यादव पत्नी संग भगवान महाकाल की शरण में

    follow google news