मोहन कैबिनेट में विभाग बंटवारे पर कहां फंसा है पेंच, किसे मिलेगा गृह, कौन बनेगा वित्त मंत्री?

CM Mohan Cabinet: मध्यप्रदेश को नया मंत्रिमंडल मिल गया है. सीएम मोहन यादव के कैबिनेट में कैलाश विजयवर्गीय समेत सभी 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इसमे 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद संभाला, 6 नेताओं ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.

mohan yadav mp new cm, mohan cabinet expansion, Bhupendra Singh, Sagar MLA, kailash vijayvargiya, gopal bhargava, prahlad patel, madhya pradesh new cm, mp new chief minister, mohan yadav mp cm, shivraj singh chauhan, ex cm mp, Shivraj Singh Chauhan News,
mohan yadav mp new cm, mohan cabinet expansion, Bhupendra Singh, Sagar MLA, kailash vijayvargiya, gopal bhargava, prahlad patel, madhya pradesh new cm, mp new chief minister, mohan yadav mp cm, shivraj singh chauhan, ex cm mp, Shivraj Singh Chauhan News,

एमपी तक

27 Dec 2023 (अपडेटेड: 27 Dec 2023, 04:21 PM)

follow google news

CM Mohan Cabinet: मध्यप्रदेश को नया मंत्रिमंडल मिल गया है. सीएम मोहन यादव के कैबिनेट में कैलाश विजयवर्गीय समेत सभी 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इसमे 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद संभाला, 6 नेताओं ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. मंत्रिमंडल का गठन सोमवार को हो गया, लेकिन अब तक विभागों के बंटवारों नहीं हुआ है. तीन दिन बीतने के बाद अब लग रहा है कि पेंच फंस गया है. सवाल ये है कि गृहमंत्री का पद किस मंत्री को दिया जाएगा?

Read more!

मोहन कैबिनेट में विजय शाह, गोविंद राजपूत, तुलसी सिलावट, कैलाश सारंग और जगदीश देवड़ा जैसे मंत्री शामिल हैं, जो सीएम मोहन यादव के साथ ही शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल रहे हैं. पेंच यहां पर नहीं बल्कि दिग्गजों को लेकर फंसा है. कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह और राव उदयप्रताप सिंह जैसे दिग्गजों को कैबिनेट में क्या दिया जाएगा.

इसलिए है विभाग बंटवारे को लेकर दुविधा?

मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार के बाद दुविधा इस बात की है कि दिग्गज मंत्रियों को कौन से विभाग दिए जाएं. सीएम चेहरे से लेकर, कैबिनेट के विस्तार तक में जिस तरह से आलाकमान की चली है, उससे लगता तो यही है कि बड़े चेहरों पर विभागों को लेकर आलाकमान से परामर्श हुआ ही होगा.

ये भी पढ़िए: कांतिलाल भूरिया ने खोल दी कांग्रेस की पोल, बता दिया क्यों हारे विधानसभा चुनाव

शिवराज के करीबियों का कटा पत्ता

सीएम मोहन के कैबिनेट विस्तार में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबियों का पत्ता कट गया है. सबसे करीबी रहे पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को इस बार जगह नहीं मिली है. शिवराज सरकार में कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. इसके बाद भी इस बार इन्हें निराशा हाथ लगी है. इसके अलावा शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे जयंत मलैया भी अब विधायक बन कर रह गए हैं. लेकिन उन्हें कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिली है.

सबसे सीनियर विधायक मायूस

मध्य प्रदेश के सबसे सीनियर विधायक और वर्तमान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव को भी इस बार निराशा हाथ लगी है, हालांकि जब उन्हें प्रोटेम स्पीकर का पद दिया गया था तभी से माना जा रहा था कि उनका मंत्रिमंडल में शामिल हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है. ठीक वैसा ही हुआ है, गोपाल भार्गव के समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए भी माहौल बनाया था.

ये भी पढ़िए: राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर शिवराज का निशाना, बोले- जहां राहुल गांधी, वहां कांग्रेस की दुर्गति

कैबिनेट मंत्री

1- प्रदुम्न सिंह तोमर
2- तुलसी सिलावट
3- एदल सिंह कसाना
4- नारायण सिंह कुशवाहा
5- विजय शाह
6- राकेश सिंह
7- प्रह्लाद पटेल
8- कैलाश विजयवर्गीय
9- करण सिंह वर्मा
10- संपतिया उईके
11- उदय प्रताप सिंह
12- निर्मला भूरिया
13- विश्वास सारंग
14- गोविंद सिंह राजपूत
15- इंदर सिंह परमार
16- नागर सिंह चौहान
17- चैतन्य कश्यप
18- राकेश शुक्ला

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

19- कृष्णा गौर
20- धर्मेंद्र लोधी
21- दिलीप जायसवाल
22- गौतम टेटवाल
23- लखन पटेल
24- नारायण पवार

राज्यमंत्री

25- राधा सिंह
26- प्रतिमा बागरी
27- दिलीप अहिरवार
28- नरेन्द्र शिवाजी पटेल

    follow google news