MOTN: MP में अगर आज हुए चुनाव तो BJP के हाथ से निकल सकती हैं कई सीटें, 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे ने चौंकाया

India Today-C Voter Mood of the Nation: 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में आज चुनाव होने पर बीजेपी को क्लीन स्वीप के बजाय 2-4 सीटों का नुकसान झेलना पड़ सकता है.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश

न्यूज तक डेस्क

follow google news

India Today-C Voter Mood of the Nation: साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए आने वाले समय की राह इतनी आसान नहीं दिख रही है. इंडिया टुडे और सी-वोटर के हालिया सर्वे 'मूड ऑफ द नेशन' (Mood of The Nation) के आंकड़ों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. इस सर्वे के मुताबिक, अगर आज मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को अपनी कुछ सीटों से हाथ धोना पड़ सकता है, जबकि कांग्रेस की स्थिति में सुधार होता नजर आ रहा है.

Read more!

वोट शेयर में गिरावट का संकेत

सर्वे के परिणामों पर नजर डालें तो एनडीए और इंडिया अलायंस दोनों के वोट शेयर में बदलाव देखने को मिल रहा है.

  • NDA (बीजेपी+): सर्वे के अनुसार एनडीए को 55.3% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. बता दें कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को करीब 60% वोट मिले थे यानी सीधे तौर पर वोट शेयर में गिरावट दर्ज की जा रही है.
  • INDIA अलायंस (कांग्रेस+): विपक्षी गठबंधन को 31.5% वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई है.
  • अन्य: इस सर्वे में सबसे ज्यादा फायदा अन्य के खाते में जाता दिख रहा है जिन्हें 13.2% वोट शेयर मिल सकता है.

कांग्रेस की हो सकती है वापसी?

2024 के चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था और छिंदवाड़ा जैसी मजबूत सीट भी उसके हाथ से निकल गई थी, लेकिन मूड ऑफ द नेशन सर्वे के आंकड़े कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर लेकर आए हैं:

  • BJP/NDA: सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 25 से 27 सीटें मिल सकती हैं. 2024 की 29 सीटों के मुकाबले यह बीजेपी के लिए नुकसान की स्थिति है.
  • Congress/INDIA: शून्य पर सिमटने वाली कांग्रेस इस बार 3 से 5 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है.

जनता की राय पर आधारित है सर्वे

यह सर्वे मध्य प्रदेश की जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों, लोकतंत्र की स्थिति और विपक्ष की भूमिका जैसे विभिन्न पैमानों पर पूछे गए सवालों के आधार पर तैयार किया गया है. हालांकि अगले लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय है लेकिन ये आंकड़े राज्य की राजनीतिक दिशा में बदलाव का संकेत जरूर दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पहले महिला को गोदाम में बुलाया, फिर...बीजेपी नेता पुलकित टंडन का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल

    follow google news