Morena News: चंबल में पिट गए CMO, जानें महिला ने क्यों जड़े तमाचे, पूरे बवाल की निकली ये कहानी

Morena news: चंबल के पानी का जोश का जिक्र पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को अंबाह के पचासा मैदान में एक जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए किया था और इसका असर भी शुक्रवार को ही मुरैना जिले में देखने को मिल गया, जहां एक महिला ने नगर पालिका सीएमओ में थप्पड़ जड़ दिया. […]

chambal news morena news morena cmo mp news
chambal news morena news morena cmo mp news

हेमंत शर्मा

26 Aug 2023 (अपडेटेड: 26 Aug 2023, 12:15 PM)

follow google news

Morena news: चंबल के पानी का जोश का जिक्र पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को अंबाह के पचासा मैदान में एक जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए किया था और इसका असर भी शुक्रवार को ही मुरैना जिले में देखने को मिल गया, जहां एक महिला ने नगर पालिका सीएमओ में थप्पड़ जड़ दिया. सीएमओ को थप्पड़ मारने का वीडियो भी सामने आया है. सीएमओ को थप्पड़ मारने वाली महिला अपने वार्ड की समस्याएं लेकर नगर पालिका पहुंची थी लेकिन गुस्से में आकर महिला ने सीएमओ में तमाचा जड़ दिया. सीएमओ ने इस बात की शिकायत सबलगढ़ थाने में दर्ज कराई है.

Read more!

दरअसल हुआ यूं की वार्ड 6 की महिला पार्षद रचना राठौर अपने वार्ड की बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं को लेकर स्थानीय महिलाओं के साथ नगर पालिका सबलगढ़ पहुंची थी. यहां महिला पार्षद समेत उनके साथ की महिलाओं ने नगर पालिका सीएमओ सिया शरण यादव को अपने इलाके की समस्याएं बताते हुए उनके निराकरण की बात कहने लगी.

नगर पालिका सीएमओ सिया शरण यादव उस वक्त अपने ऑफिस का काम निपटा रहे थे. एक तरफ महिलाओं की भीड़ ने नगर पालिका सीएमओ को घेर रखा था और दूसरी तरफ नगर पालिका सीएमओ अपना काम करने में व्यस्त थे. अचानक शिकायत लेकर पहुंची महिलाएं आक्रोशित हो गई और उनमें से एक महिला ने नगर पालिका सीएमओ को तमाचा जड़ दिया.

सीएमओ ने दर्ज कराई एफआईआर

वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो भी बना लिया. सीएमओ को थप्पड़ पड़ते ही मौके पर हंगामा मच गया. अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत नगर पालिका सीएमओ सिया शरण ने सबलगढ़ थाने में दर्ज कराई है. सबलगढ़ थाना पुलिस ने सीएमओ की शिकायत पर से महिला पार्षद रचना राठौर समेत अशरफ और रुक्मणी जगा पर मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि इस मामले में नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ भी महिलाओं ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है और नगर पालिका सीएमओ पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Gwalior News: दनादन हुए हर्ष फायर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, अब पुलिस को है तलाश

    follow google newsfollow whatsapp