Mprena news: मध्यप्रदेश से कैला देवी के दर्शन करने राजस्थान जा रहे 7 श्रद्धालु चंबल नदी में बह गए थे. कल से ही रेस्क्यू में लगी टीम को अब तक 5 शव मिले हैं. जबकि अभी भी 2 लापता लोगों की तलाश जारी है. मरने वाले लोगों के परजन कल से टकटकी लगाए बैठे शवों के मिलने का इंतेजार कर रहे हैं. लापता लोगों को खोजने के लिए रेस्क्यू टीम लगातार कोशिश कर रही है. रविवार शाम को अंधेरा होने के बाद सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था. सोमवार सुबह दोबार ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
दरअसल शनिवार को मुरैना जिले के टेंटरा थाना इलाके में स्थित रायडी राधेन घाट पर चंबल नदी पार करते हुए 17 श्रद्धालु चंबल नदी में डूब गए थे. जिसमें से 10 श्रद्धालु अपनी जान बचाकर नदी से बाहर आ गए थे लेकिन 7 श्रद्धालु नदी में डूब गए थे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम ने दो शव चंबल नदी से निकाल लिए थे जिनमें से 1 शव महिला का भी शामिल था. शनिवार को अंधेरा हो जाने के बाद सर्चिंग बंद कर दी गई थी और रविवार की सुबह से ही सर्चिंग शुरू हो गई थी.
लापता शवों की तलाश जारी
घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूरी तक सर्चिंग की जा रही थी. मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग कर रही हैं. रविवार को घटनास्थल से तकरीबन 5 किलोमीटर दूरी के दायरे में 3 शव और निकाले गए हैं. तीनों शव महिलाओं के हैं. जिन्हें चंबल नदी से निकालकर घाट पर पहुंचाया गया. मुरैना के एडीएम नरोत्तम भार्गव की निगरानी में यह पूरा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एडीएम नरोत्तम भार्गव ने एमपी तक से फोन पर हुई बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में डूबने वाले 7 श्रद्धालुओं में से अब तक 5 श्रद्धालुओं के शव मिल चुके हैं और बाकी दो लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी है. लापता दोनों श्रद्धालुओं में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है. अंधेरा होने की वजह से सर्च अभियान रविवार को बंद कर दिया गया है. अब सोमवार की सुबह एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा.
रात भर टकटकी लगाए बैठे रहे परिजन
जिन लोगों के शव अभी तक नहीं मिले हैं, उनके परिजन रात भर टकटकी लगाए बैठे रहे. वे नदी के किनारे बैठे इस इंतजार में है, कि कब रेस्क्यू दल के सदस्य यह कह दें कि उनका परिजन मिल गया है. ये लोग कल से ही नदी के पास मौजूद हैं. वहीं सरकार ने इस घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
ये भी पढें; मुरैना: राजस्थान के कैला देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे 17 श्रद्धालु चंबल में डूबे, मौके पर रेस्क्यू जारी
ADVERTISEMENT