मुरैना हत्याकांड: बदले की आग जलती रहे इसलिए घर की दीवार पर लिख दिया था मौत का फरमान

Morena News: मुरैना जिले के लेपा गांव में हुए जघन्य हत्याकांड में अब एक और मामला निकलकर सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हत्यारों ने अपने पड़ोसियों की मौत का फरमान उनके ही घर की दीवारों पर लिख दिया था. यह सब इसलिए ताकि बदले की […]

Morena News Morena Crime News Morena Massacre mp news
Morena News Morena Crime News Morena Massacre mp news

हेमंत शर्मा

11 May 2023 (अपडेटेड: 11 May 2023, 11:12 AM)

follow google news

Morena News: मुरैना जिले के लेपा गांव में हुए जघन्य हत्याकांड में अब एक और मामला निकलकर सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हत्यारों ने अपने पड़ोसियों की मौत का फरमान उनके ही घर की दीवारों पर लिख दिया था. यह सब इसलिए ताकि बदले की आग ठंडी ना पड़े. ताकि 10 साल पहले घर के दो सदस्यों की मौत का बदला लेने के इरादे मजबूत बने रहे. यह बताया जा रहा है यह फोटो लेपा गांव के पीड़ित परिवार के घर के अंदर की एक कमरे की दीवार का है, जिस पर आरोपी पक्ष ने पहले ही मौत की बात लिख दी थी.

Read more!

हालांकि पुलिस अधिकारी इस बात को सिरे से खारिज करते हुए जांच की बात कह रहे हैं. दरअसल 5 मई को लेपा गांव में पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. आरोपियों पर 30-30 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हुआ है. इस फोटो में हत्या करने की बात लिखी हुई है.

फोटो में लिखा है राजीव की मौत निश्चित है. राजीव नाम पर ओवरराइटिंग भी दिख रही है. राजीव के व शब्द पर त की ओवरराइटिंग नजर आ रही है. साल 2013 में 2 लोगों की हत्या की गई थी. हत्या का आरोप गजेंद्र सिंह के परिवार के रंजीत सिंह पर था. संभवत लिखने वाला रंजीत लिखना चाह रहा होगा लेकिन लिख राजीव दिया..दावा यह किया जा रहा है कि यह फोटो लेपा गांव में मारे गए गजेंद्र सिंह के घर के अंदर स्थित एक कमरे की दीवार का है.

पीड़ित परिवार ने वायरल फोटो के सही होने की पुष्टि की
इस बारे में जब MP Tak की टीम ने गजेंद्र सिंह के ही रिश्तेदार पर्वत सिंह से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी कि मौत की बात घर के अंदर एक कमरे की दीवार पर लिखी हुई थी लेकिन उसको तुरंत ही मिटा दिया गया, जिससे घर के बाकी लोग भयभीत न हो. हालांकि इस मामले में एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया का कहना है कि फरियादी और आरोपी पक्ष के घर के आस-पास पुलिस गार्ड लगा हुआ है. उन्होंने दीवार पर लिखी हुई हत्या की इस बात को सिरे से खारिज किया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यह जांच का विषय है.

मुरैना नरसंहार से जुड़ी और खबरें यहां पढ़ें…

पति की हत्या के बाद बदले की आग में जल रही थी पत्नी, मौका मिलते ही बेटे से करवा दिया नरसंहार

मुरैना नरसंहार के मुख्य आरोपी ने पुलिस पर बरसा दी गाेलियां, लेकिन फिर ऐसे हुआ गिरफ्तार

गोली के छर्रे लगने के बाद भी बहादुर बेटी बनाती रही पूरे हत्याकांड का वीडियो, तब दिखे हत्यारे

    follow google news