मध्य प्रदेश के इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के शांति निकेतन इलाके से एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, वीडियो में महिला अपने कमरे में बंद होकर पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है. महिला का आरोप है कि उसका पति, सास और सौतेला बेटा उसे मारने के लिए घर के बाहर खड़े हैं.
ADVERTISEMENT
महिला ने वीडियो में बताया कि वह मूल रूप से गाजियाबाद, दिल्ली से आई है और उसके पति से लंबे समय से विवाद चल रहा है. उसके मुताबिक, कोई ठहरने की जगह न होने के कारण वह मजबूरी में इंदौर स्थित अपने ससुराल में आई और डर के चलते अपने बच्चे के साथ कमरे में बंद हो गई.
महिला ने वीडियो में कहा, "मेरे हस्बैंड, उनकी मदर और उनका 17 साल का बेटा मुझे मारने के लिए बाहर खड़े हैं. मेरी सास डंडा लेकर खड़ी है और धमकी दे रहे हैं कि बाल पकड़कर बाहर निकालेंगे. ये मेरा ससुराल है और मेरे पास कोई और ठिकाना नहीं है. मुझे आप लोगों की मदद चाहिए."
वायरल होते ही फैल गई सनसनी
वीडियो के वायरल होते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. महिला पुलिसकर्मी भी टीम के साथ मौजूद थीं. पुलिस ने महिला से बातचीत कर दरवाजा खुलवाया और उसे सुरक्षित बाहर निकाला.
जांच में निकला अलग सच
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि महिला ने खुद ही कमरे को अंदर से बंद किया था और उस वक्त घर के बाहर कोई भी मौजूद नहीं था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिला ने यह वीडियो जानबूझकर बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया.
इसके अलावा पता चला कि महिला और उसके पति के बीच पहले से कई केस चल रहे हैं. लसूड़िया थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज है, वहीं महिला ने गाजियाबाद में भी अपने पति के खिलाफ शिकायत कर रखी है.
इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो एफआर पहले से वहां था. महिला इंस्पेक्टर को भेजा गया ताकि वह महिला से बातचीत कर सके. महिला ने खुद को कमरे में बंद किया था और उस समय कोई बाहर नहीं था. यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है और दोनों पक्षों के बीच पहले से केस चल रहे हैं."
फिलहाल, महिला को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है और पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराने की बात कही जा रही है ताकि मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जा सके.
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि बिना जांच-पड़ताल के इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करें. अफवाह फैलाने से माहौल बिगड़ सकता है, इसलिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें.
इंदौर के इस मामले ने एक बार फिर दिखाया है कि पारिवारिक विवाद जब सोशल मीडिया तक पहुंचते हैं, तो उनकी सच्चाई को समझना जरूरी हो जाता है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जो भी अपडेट होगा, वो सामने लाया जाएगा.
ADVERTISEMENT