मैहर जिले के अमरपाटन लंका टोला स्थित लंका मैदान के पास रविवार यानी 19 अक्टूबर को पटाखों की दुकानों में भयंकर आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस अग्निकांड में चार दुकानों में रखे लाखों रुपये के पटाखे जलकर राख हो गए, जिससे दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.
ADVERTISEMENT
पुलिस और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण एक सिगरेट की चिंगारी बताई जा रही है, जिसने सूखे पटाखों को आग पकड़वा दी. आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग की लपटों के बीच जलते हुए पटाखे हवा में उछलने लगे, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए और जान बचाने के लिए भगदड़ मच गई.
दुकान में रखा सारा सामान जल कर हो गया खाक
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक चारों दुकानों में रखा सारा माल जलकर राख हो चुका था. वीडियो फुटेज में भारी धुएं के साथ दमकल कर्मी और स्थानीय लोग आग बुझाते हुए देखे जा सकते हैं.
यह गंभीर घटना त्योहारों के मौसम में पटाखा विक्रेताओं और प्रशासन द्वारा सुरक्षा मानकों के पालन पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. लाखों रुपये के पटाखों की बिक्री के दौरान इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई, इसकी जांच प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है.
एसडीओपी ख्याति मिश्रा, तहसीलदार आर डी साकेत सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं ताकि जिम्मेदारों को सजा दिलाई जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: भाभी ने देवर को जाल में फंसा कर मांगे एक लाखों रुपये, ग्वालियर में रिश्तों की आड़ में हनी ट्रैप का खुलासा
ADVERTISEMENT