"साहब! मैंने अपनी बेटी को मार दिया..." भिंड में 'ऑनर किलिंग' का खौफनाक मंजर, रोंगटे खड़े कर देगी ये दास्तान।

मध्य प्रदेश के भिंड में 'इज्जत' की खातिर एक पिता ने अपनी 21 साल की बेटी निधि की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और खुद कट्टे के साथ थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. मृतका ने अपनी मर्जी से शादी और प्रेम संबंध चुनने की कोशिश की थी, जिसे समाज और परिवार ने स्वीकार नहीं किया.

मध्य प्रदेश में ऑनर किलिंग
मध्य प्रदेश में ऑनर किलिंग

गौरव जगताप

follow google news

मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी ही 21 साल की बेटी को गोलियों से भून दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार नहीं हुआ, बल्कि खून से सने हाथों में बंदूक लेकर सीधे थाने पहुंच गया. जब उसने पुलिसकर्मियों से कहा, "मैंने अपनी बेटी को मार दिया है, उसकी लाश खेत में पड़ी है," तो वहां मौजूद हर शख्स की रूह कांप गई. 

Read more!

क्या है पूरी घटना?

मृतक युवती का नाम निधि (21) था. निधि गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी. परिजनों ने इस रिश्ते का विरोध किया क्योंकि वह युवक रिश्ते में कथित तौर पर निधि का 'चाचा' लगता था. समाज और बदनामी के डर से निधि की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ ग्वालियर में कर दी गई. 

पति को चकमा देकर प्रेमी के साथ हुई थी फरार

शादी के कुछ ही दिनों बाद, 21 दिसंबर को निधि ग्वालियर में शॉपिंग के दौरान अपने पति को पानी लाने भेजकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. इसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई. कुछ दिनों बाद जब वह खुद थाने पहुंची, तो उसने साफ कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से गई है. 

'इज्जत' की खातिर ले ली जान

निधि वापस अपने मायके लौटी, लेकिन वह दोबारा ससुराल जाने को तैयार नहीं थी. इसे अपनी प्रतिष्ठा पर चोट मानते हुए पिता मुनीष धानुक का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि उसने खेत में बहस के दौरान निधि पर गोलियां चला दीं. मौके पर मौजूद निधि की मां ने भी थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और बताया कि उसे भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

पुलिस की कार्रवाई

भिंड के महगांव थाने की पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला 'ऑनर किलिंग' और प्रेम प्रसंग से जुड़ा नजर आ रहा है. 

ये भी पढ़ें: बैतूल में मदरसा होने के शक में तोड़ा गया स्कूल? 22 लाख की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, जानें क्या है पूरा सच

    follow google news