दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नेता जी का महिला के साथ सामने आया अश्लील वीडियो

MP Viral Video: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बीच एक सीसीटीवी में कथित बीजेपी नेता एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने उसे पार्टी का पदाधिकारी होने से इनकार किया है.

तस्वीर: स्क्रीनग्रैब
तस्वीर: स्क्रीनग्रैब

न्यूज तक

follow google news

MP Viral Video: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रात के अंधेरे में रिकॉर्ड हुए एक वीडियो ने मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स अंधेरे में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स बीजेपी नेता है.

Read more!

वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति की पहचान मनोहर लाल धाकड़ के रूप में हुई है, जो मंदसौर के गांव बनी का निवासी बताया जा रहा है. वीडियो 13 मई की रात का है, जिसे रतलाम-जावरा के बीच एक्सप्रेसवे से संबंधित बताया गया है. वायरल वीडियो में धाकड़ की कार से एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में बाहर निकलती दिख रही है, और शख्स स्वयं भी उसके साथ मौजूद है.

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने क्या कहा?

हालांकि, मंदसौर के बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने इस बात से इनकार किया है कि मनोहर लाल धाकड़ पार्टी के सदस्य हैं. उनका कहना है कि वे न तो पदाधिकारी हैं और न ही पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की पूरी जानकारी के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

DIG ने बताया निंदनीय कृत्य

इस बीच, रतलाम डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) मनोज सिंह ने भी वीडियो को लेकर बयान दिया है. उन्होंने इसे सार्वजनिक स्थान पर शर्मनाक कृत्य बताया और कहा कि पुलिस इसकी पुष्टि के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं और भविष्य में इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

पत्नी है वार्ड सदस्य

गौरतलब है कि मनोहर लाल धाकड़ की पत्नी वर्तमान में मंदसौर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक आठ से बीजेपी समर्थित सदस्य के तौर पर निर्वाचित हैं. फिलहाल पुलिस जांच जारी है और वीडियो की पुष्टि होने पर मनोहर लाल धाकड़ पर कानूनी शिकंजा कसने की बात कही जा रही है.

यहां देखें नेता जी का वीडियो:

ये भी पढ़ें: भोपाल के बाद इंदौर में भी हुआ हिंदू लड़की के साथ...मोहसिन खान का वीडियो हुआ वायरल, पता चली हैरान करले वाली ये कहानी 

    follow google news