सीकर जिले की रहने वाली हीना देवी ने MP बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन कर दिया है. साधारण परिवार से आने वाली हीना ने अपनी मेहनत और लगन से यह कामयाबी हासिल की है.
हीना के इस सफलता पर पूरे गांव में खुशी की लहर है. उनके माता-पिता, भम्मू बंजारा और जामनी बाई की आंखें गर्व से भर आईं. परिवार और रिश्तेदारों से लेकर आस-पास के लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं. स्कूल में भी मिठाइयां बांटी गईं और शिक्षकों ने हीना की मेहनत की जमकर तारीफ की.
हीना ने हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं. हीना अब आगे की पढ़ाई में भी इसी तरह मेहनत करना चाहती हैं और उनका सपना है कि वह एक अफसर बनकर देश की सेवा करें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT