Mp News: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों के अच्छी खबर दी है. मंडल ने छात्राें को बोनस नंबर देने की घोषणा की है. इन बोनस नंबरों का लाभ प्रदेशभर के करीब 19 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश भी जारी कर दिया है. दरअसल ये बोनस अंक मंडल दारा प्रश्न पत्रों में गल्ती के कारण दिया जा रहा है. मंडल के आदेश के बाद बच्चों को अतिरिक्त बोनस अंक मिलेगें.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक 10वी के हिंदी के पेपर में कवि के नाम का उल्लेख नहीं होने के कारण पाठ्य पुस्तक मैं दिए गए किसी भी कवि के बारे में लिखने पर बच्चों को 2 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे. वहीं दृष्टिहीन छात्रों के लिए मानचित्र के संबंध में 4 अंकों का बोनस दिया गया है.
12वी में हिंदी के पेपर में छंद, चौपाई ब्लू प्रिंट में अंकित नही होने के कारण 1 अंक का बोनस दिया गया है. वहीं 12वी में फिजिक्स के पेपर में से A के अनुसार प्रश्न क्रमांक 1,3,9 के संबंध में छात्रों द्वारा हल करने के प्रयास में 4 अंक हेतु निर्देश जारी किए गए हैं. आदर्श उत्तर में त्रुटि सुधार का निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
10वीं के प्रश्न-पत्रों में थी कई गल्तियां
1 मार्च को 10वी के हिंदी के प्रश्न पत्र में प्रश्न क्रमांक 8, 11, 13, 17 में कवि के नाम का उल्लेख नहीं किया गया था. किसी भी कवि के बारे में लिखने पर परीक्षार्थी को निर्धारित अंक बोनस मिलेंगे. वहीं 7 मार्च को दृष्टिहीन छात्रों के सामाजिक विज्ञान के प्रश्न-पत्र में दोनों प्रश्न मानचित्र के संबंध में पूछे गए थे. जिन्हें परीक्षार्थी हल नहीं कर पाए. इन्हें मंडल की तरफ 4 अंको का बोनस दिया गया है. इसके अलावा हायर सेकंडरी के 2 मार्च को हुए हिंदी के पेपर में प्रश्न क्रमांक 1 में पाठ का नाम ही मौजूद नहीं था. प्रश्न में जितने विकल्प दिए गए थे वो सभी सही थे. इन सब के अलावा जिन भी पेपरों में प्रश्न गलत थे या गलतियां थी उनमें मंडल की तरफ से बोनस अंक दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का शूटिंग हब बनेगा भोपाल, अप्रैल में इन फिल्मों की शूटिंग के लिए राजधानी आएंगे स्टार्स
ADVERTISEMENT