MP Board Result 2024 10th Topper: 10वीं की टॉपर अनुष्का अग्रवाल की मार्कशीट देख लीजिए, नंबर देख चौंक जाएंगे

MP Board Result 2024 10th Topper: माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एमपीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

अनुष्का अग्रवाल अपने परिवार के साथ

अनुष्का अग्रवाल अपने परिवार के साथ

सैयद जावेद अली

24 Apr 2024 (अपडेटेड: 25 Apr 2024, 01:36 PM)

follow google news

MP Board Result 2024 10th Topper: माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एमपीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है. जैसे ही अनुष्का के टॉप करने की खबर घर वालों को लगी पूरे घर में जश्न का माहौल बना हुआ है. अनुष्का के पिता को भी लोग बधाइयां दे रहे हैं. 

Read more!

किस विषय में कितने नंबर?

अनुष्का को अंग्रेजी विषय में 100 में से 96 अंक प्राप्त हुए हैं, इसके अलावा हिंदी में 97 संस्कत में 99 तो वहीं गणित में 100 अंक प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा विज्ञान में भी अंशिका को 100 नंबर मिले हैं. सोशल साइंस में 99 अंक लाकर पूरे प्रदेश भर में परचम लहरा दिया है, अंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है.

अनुष्का के 500 में सिर्फ इतने नंबर कटे

गल्ला व्यवसाई जयप्रकाश अग्रवाल और हर्षिता अग्रवाल की बेटी अनुष्का ने मध्य प्रदेश में टॉप करते हुए 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं. अनुष्का ने मैथमेटिक्स और साइंस में 100 में 100 अंक हासिल कर नया रिकॉर्ड बना दिया. इसके अलावा स्पेशल इंग्लिश में 96, हिंदी में 97, संस्कृत में 99 और सोशल साइंस में 99 अंक हासिल किए हैं, अनुष्का की इस उपलब्धि पर उनके घर वाले फूले नहीं समा रहे हैं.

अनुष्का ने रच दिया इतिहास

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं. मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट में अनुष्का ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. 

ये भी पढ़ें:MPBSE MP Board Result 2024 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित, 10वीं में मंडला की अनुष्का और 12वीं अंशिका ने किया MP टॉप

ऐसे चेक करें रिजल्ट

आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
mpresults.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर होमपेज पर दिख रहे मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024 के लिंक पर Click करें.
लिंक पर क्लिक करने के बाद 10th या 12th रिजल्ट लिंक का सिलेक्ट करें.
अब स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें. इसके बाद सबमिट पर Click करें.
ये तमाम जानकारी सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
आप रिजल्ट डाउनलोड करने के साथ ही साथ उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:MP Board Result 2024 12 Topper list: रीवा की अंशिका, शाजापुर के जयंत और विदिशा की मुस्कान रहीं 12th टॉपर

    follow google newsfollow whatsapp