MP Board Result 2024 12 Topper list: रीवा की अंशिका, शाजापुर के जयंत और विदिशा की मुस्कान रहीं 12th टॉपर

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 18 बच्चों ने मैरिट में जगह बनाई है. आर्ट विषय में शाजापुर के जयंत यादव तो विज्ञान और गणित समूह में अंशिका मिश्रा ने टॉप किया है.

MP board 12th Toppers

MP board 12th Toppers

एमपी तक

24 Apr 2024 (अपडेटेड: 24 Apr 2024, 05:03 PM)

follow google news

MP Board Result 2024 12 Topper list: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 18 बच्चों ने मैरिट में जगह बनाई है. आर्ट विषय में शाजापुर के जयंत यादव तो विज्ञान और गणित समूह में अंशिका मिश्रा ने टॉप किया है.शाजापुर के जयंत यादव ने 500 में से 487 अंकों के साथ प्रदेश में किया कला समूह में टॉप. रीवा की अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक लाकर विज्ञान-गणित समूह में किया टॉप. विदिशा की मुस्कान दांगी ने 500 में से 493 अंक लाकर वाणिज्य समूह में किया टॉप किया है. 

Read more!

विज्ञान और गणित में इन बच्चों ने मारी बाजी

रीवा जिले की  अंशिका मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया है, छतरपुर जिले के अंकित चौबे ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. तो वहीं नरसिंहपुर जिले की गीता लोधी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. 

ये भी पढ़ें:MPBSE MP Board Result 2024 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित, 10वीं में मंडला की अनुष्का और 12वीं अंशिका ने किया MP टॉप

वाणिज्य विषय में इन बच्चों ने मारी बाजी

विदिशा जिले की रहने वाली मुस्कान दांगी ने पहला स्थान हासिल किया है. तो वहीं छतरपुर जिले की गरिमा जैन, नरसिंहपुर की गौरी जायसवाल और मंडला की दिया कोटवानी ने दूसरा स्थान हासिल किया है. तीसरा स्थान इंदौर जिले की फाल्गुनी पवार ने हासिल किया है. 

कक्षा 12 वीं में कला समूह में 4 बच्चों ने पहला स्थान हासिल किया है. जयंत यादव कालापीपल शाजापुर, कुलदीप मेवाड़ा कालापीपल शाजापुर, निशा भारती नरसिंहपुर, चेतना कछवाहा मंडला ने पहला स्थान हासिल किया है.

ये भी पढ़ें:MP board 10th 12th Toppers List: एमपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, सबसे पहले यहां देखें MP टॉपर्स की लिस्ट

 

    follow google newsfollow whatsapp