इस्तीफा देने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने क्यों की अमित शाह से बंद कमरे में मुलाकात, लगने लगे नए कयास

गुरुवार को नरेंद्र सिंह तोमर की अमित शाह से बंद कमरे में हुई मुलाकात चर्चाओं में आ गई. नरेंद्र सिंह तोमर ने एक दिन पहले ही सांसदी के पद से इस्तीफा दे दिया था और जल्द ही मंत्री पद भी छोड़ने की सूचना आई थी

MP Election Result 2023, MP CM Candidate, Narendra Singh Tomar, Amit Shah, MP BJP, MP CM Face, who will become the Chief Minister of Madhya Pradesh
MP Election Result 2023, MP CM Candidate, Narendra Singh Tomar, Amit Shah, MP BJP, MP CM Face, who will become the Chief Minister of Madhya Pradesh

एमपी तक

07 Dec 2023 (अपडेटेड: 07 Dec 2023, 08:33 AM)

follow google news

Narendra Singh Tomar: मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री को चुनने की कवायद दिल्ली में चल रह है. पिछले दो दिन से पीएम मोदी के निवास और अमित शाह के निवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और दूसरे दिग्गज नेताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है. इस बीच गुरुवार को नरेंद्र सिंह तोमर की अमित शाह से बंद कमरे में हुई मुलाकात चर्चाओं में आ गई. नरेंद्र सिंह तोमर ने एक दिन पहले ही सांसदी के पद से इस्तीफा दे दिया था और जल्द ही मंत्री पद भी छोड़ने की सूचना आई थी लेकिन अचानक से नरेंद्र सिंह तोमर की अमित शाह से बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत हुई, जिसके बाद से नए कयास लगाए जाने लगे हैं.

Read more!

पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़े और जीतकर आए उम्मीदवारों को सांसदी के पद से इस्तीफा दिलवा दिया गया है. इनमें रीती पाठक, राव उदय प्रताप सिंह, राकेश सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल शामिल हैं. नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल पीएम मोदी की कैबिनेट में मंत्री भी थे. लेकिन अब इनको मध्यप्रदेश वापस भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंANI का दावा: शिवराज सिंह चौहान का पत्ता कटा? मध्यप्रदेश में BJP नए चेहरे को बना सकती है मुख्यमंत्री

इस्तीफा देने के बाद चर्चाएं हो रही थीं कि क्या इन इस्तीफा दे चुके सांसदों में से किसी एक को बीजेपी आलाकमान मुख्यमंत्री बना सकता है. इनमें दो ही नाम ऊपर बताए जा रहे थे जिनमें एक हैं प्रहलाद पटेल और दूसरे हैं नरेंद्र सिंह तोमर. ऐसे में अचानक से नरेंद्र सिंह तोमर का अमित शाह के निवास पर जाकर बंद कमरे में मुकालात होना नए राजनीतिक कयासों को जन्म दे रहा है. लोग पूछने लगे हैं कि क्या नरेंद्र सिंह तोमर बनेंगे मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री.

मध्यप्रदेश में इन चेहरों में से चुना जाएगा कोई एक मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश में वर्तमान में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य सत्यनारायण जटिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ये वो प्रमुख चेहरे हैं, जिन्हें सीएम पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है. अंतिम निर्णय पीएम नरेंद्र मोदी को लेना है.

ये भी पढ़ेंकमलनाथ के इस्तीफे के बाद कौन संभालेगा प्रदेश कांग्रेस की कमान? ये कद्दावर नेता हैं दावेदार

    follow google newsfollow whatsapp