MP Crime: पत्नी को मायके से नहीं भेजा तो आगबबूला हुआ दामाद, फिर अपने ससुर का कर दिया ये हाल

मध्य प्रदेश के खरगोन में पत्नी को मायके से नहीं भेजा तो दामाद हुआ आगबबूला. गुस्से में आपा खोया, ससुर को घोंपे चाकू हालात गंभीर. गंभीरावस्था में इंदौर किया रैफर. अचानक हमले से मची अफ़रातफ़री. लोगों ने हमलावर दामाद को पकड़कर पुलिस को सौंपा.

MP Crime, MP Crime News, MP Breaking News, khargone News, MP Police, MP Crime News Update
MP Crime, MP Crime News, MP Breaking News, khargone News, MP Police, MP Crime News Update

उमेश रेवलिया

• 03:45 PM • 22 Nov 2023

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन में पत्नी को मायके से नहीं भेजने पर दामाद इतना आगबबूला हो गया कि गुस्से में आपा खो दिया और ससुर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए. उसके ससुर को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है. इस अचानक हमले से अफ़रातफ़री मच गई. लोगों ने हमलावर दामाद को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक, खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना क्षेत्र के गवली मोहल्ला में वारदात हुई है. बुधवार सुबह 11 बजे प्रतिदिन की तरह 56 वर्षीय गवली मोहल्ला निवासी राजेन्द्र जैन तिलक मार्ग स्थित सत्यनारायण मन्दिर के समीप सब्जी का ठेला लगा रहे थे. इस दौरान उसका दामाद महिपाल सिंह मौर्य निवासी निमाड़ खेड़ी आया और उसने अचानक चाकू से हमला कर दिया. महिपाल ने अपने-अपने ससुर के पेट और बायीं जांघ पर चाक़ू से हमला कर दिया. इसके बाद हड़कंप मच गया.

दिनदहाड़े हुए हमले से मची अफरातफरी

लोगों ने राजेन्द्र जैन को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. दिनदहाड़े हमला होने पर अफ़रातफ़री मच गई. आरोपी दामाद महिपाल घटना को अंजाम देकर भाग रहा था, लेकिन आसपास लोगों की तत्परता से उसे पकड़ लिया. हत्या के प्रयास को लेकर आरोपी की क्या मंशा थी. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime: पति के थे अवैध संबंध, पत्नी ने टोका तो गंवानी पड़ी जान, जानें पूरा मामला

ससुर से हुआ था विवाद

बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत का कहना है अभी पता चला है कि 3-4 दिन पहले इनका विवाद हुआ था. आरोपी की पत्नी मायके आ गई थी. इसी को लेकर विवाद हुआ है. पत्नी लेने के लिए वो मायके आया था. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और ससुर को उसने चाकू मार दिया. गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर किया है. आरोपी को राउंडअप कर लिया है.

    follow google news