मध्य प्रदेश के धार जिले के अमझेरा में एक बाइक सवार युवक ने युवती को फ्लाइंग किस कर दी. उसके इस हरकत से नाराज युवती ने ये बात अपने घरवालों को बताया तो परिवारवालों ने उस मनचले को सबक सिखाने की ठान ली.
ADVERTISEMENT
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बाइक पर सवार होकर गली से गुजर रहा है तभी युवती के परिजन उसकी बाइक रोकते हैं और उसकी जमकर पिटाई कर देते हैं.
परिवारवालों ने जमकर कर दी धुनाई
मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक बाइक से जा रहे थे. तभी एक युवक ने युवती को देखकर फ्लाइंग किस किया. युवती ने तुरंत अपने परिवार को इस बारे में बताया. जब युवक दोबारा उसी रास्ते से गुजरा, तो युवती के परिजनों ने बाइक रोककर उसकी जमकर धुनाई कर दी.
सोशल मीडिया पर होने लगा वायरल
इस मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो लोग दो हिस्सों में बंट गए. एक तरफ कुछ लोग युवती के परिवार की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने मनचले को सबक सिखाया, वहीं कुछ लोग कानून को हाथ में लेने की बात पर सवाल उठा रहे हैं.
फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंच चुका है. अमझेरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 15 लोगों पर केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.
इस घटना ने एक बार फिर से समाज में महिलाओं की सुरक्षा और मनचलों की बढ़ती हिम्मत को लेकर बहस छेड़ दी है.
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT