आचार संहिता लगने से पहले कांग्रेस ने दिल्ली में बुलाई वर्किंग कमेटी की बैठक, MP चुनाव को लेकर चर्चा

MP Election 2023: मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज राजधानी दिल्ली में आयेाजित हो रही है. इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. इस बैठक में देश […]

MP News, MP Politics, Madhya Pradesh, MP Election 2023, Congress
MP News, MP Politics, Madhya Pradesh, MP Election 2023, Congress

एमपी तक

09 Oct 2023 (अपडेटेड: 09 Oct 2023, 06:26 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज राजधानी दिल्ली में आयेाजित हो रही है. इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात, जाति जनगणना, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और कुछ अन्य राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा संभव है. इसके अलावा मध्यप्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा भी हो सकती है. 

Read more!

जानकारी के मुताबिक इस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी,  रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह के अलावा कई वरिष्ट नेता मौजूद हैं. आपको बता दें कांग्रेस वर्किंग कमेटी अब तक़ 140 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा चुकी है.  इसके अलावा अन्य सीटों पर आज चर्चा की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है. पार्टी आने वाले 5-6 दिनों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. पार्टी सूत्रों की माने तो आज पार्टी कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है.

हैदराबाद के बाद दिल्ली में बैठक

कार्य समिति, कांग्रेस की सबसे बड़ी नीति निर्धारक इकाई है. कांग्रेस कार्य समिति की पिछली बैठक 16 और 17 सितंबर को हैदराबाद में हुई थी. कार्य समिति के पुनर्गठन के बाद यह पहली बैठक थी. उस बैठक में कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की पहल को वैचारिक एवं चुनावी सफलता दिलाने का संकल्प लिया था. 

(खबर अपडेट की जा रही है)

    follow google newsfollow whatsapp