MP Election Exit Poll Result 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए जारी एग्जिट पोल में भले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, इससे बीजेपी और नेता खुश भी हैं. लेकिन इसके इतर एक बात है जिससे बीजेपी को इस एग्जिट पोल पर संशय हो रहा है. ऐसा इसलिए कि प्रदेश की राजधानी भोपाल, ग्वालियर और देश की राजधानी दिल्ली में हलचल तेज हो गई है. ये हलचल बता रही है कि बीजेपी को खुद इन एग्जिट पोल पर पूरी तरह से भरोसा नहीं है. हम आपको इसकी दो सटीक वजहें बता रहे हैं.
ADVERTISEMENT
पहली वजह तो ये कि जब मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल के आकड़े जारी किए गए. उसके महज कुछ ही घंटो बाद राजधानी दिल्ली में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच लंबी बैठक चली है. सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल और उसके बाद की स्थिति को लेकर चर्चा की गई है.
इस बैठक के दौरान जिन एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला उनके बारे में भी रायसुमारी की गई है. इसके अलावा बहुमत आंकड़ा अगर बीजेपी नहीं छू पाती है तो आगे का प्लान भी बनाया गया है.
ये है दूसरी बड़ी वज़ह
दूसरी वहज ये कि एग्जिट पोल जारी होने के बाद अचानक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मध्य प्रदेश दौरा कहीं न कहीं किसी अलग ओर इशारा करता नजर आ रहा है. राजनीतिक पंडित बताते हैं कि ये दौरा खास है बीते 24 घंटो से अधिक से जे पी नडडा मध्य प्रदेश में डेरा जमाए हुए हैं. खास तौर पर उस क्षेत्र में जिसमें चुनाव के पहले बीजेपी को तमाम सर्वे हारता हुआ दिखाई दे रहे थे. यही कारण हैं कि राजनीतिक पंडित इस दौरे को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
इन्हीं दो वजहों के कारण ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी कल होने वाली मतगणना पर खास फोकश बनाए हुए है. ऐसा माना जा रहा है कि एग्जिट पोल में भी उलटफेर हो सकता है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस को सता रहा हॉर्स ट्रेडिंग का डर? कमलनाथ ने बनाया ये जबरदस्त प्लान
ADVERTISEMENT